पंखे में उतरा करेंट, किसान की हुई मौत

कोरोना महामारी के चलते लगे लाकडाउन में किसान खेती-किस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 05:11 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 05:11 PM (IST)
पंखे में उतरा करेंट, किसान की हुई मौत
पंखे में उतरा करेंट, किसान की हुई मौत

जागरण संवाददाता, रतनपुरा (मऊ) : कोरोना महामारी के चलते लगे लाकडाउन में किसान खेती-किसानी में मशगूल हैं। बुधवार की सुबह नौ बजे हलधरपुर थाना क्षेत्र के दतौड़ा ग्राम पंचायत के बाछपुर पुरवा निवासी किसान 45 वर्षीय सूबेदार यादव की पंखे में उतरे करेंट के चलते मौत हो गई। वह मड़ाई में निकले गेहूं की सफाई करने के लिए पंखा लगा रहे थे। इसी दौरान पंखे में प्रवाहित करेंट से वह बेहाश होकर गिर पड़े। आनन-फानन उन्हें इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार पर वज्रपात सा टूट पड़ा है।

सूबेदार यादव पुत्र स्व. गंगा यादव अपने दरवाजे पर गेहूं को साफ करने के लिए पंखा लगा रहे थे। पंखा लगा कर उन्होंने स्विच आन कर दिया। इसके बाद उन्होंने पंखे का स्टैंड पकड़ कर उसे एक सीधे खड़ा करना चाहा, तभी वह वह पंखे में उतरे करेंट की चपेट में आ गए। करेंट के जोरदार झटके से वह जमीन पर गिर कर बेहोश हो गए और पंखा उनके सीने पर गिर पड़ा। परिवार के लोग देख सन्न रह गए। आनन-फानन पंखे का तार प्लग से अलग कर लोग उन्हें बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुरा ले गए। वहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल राम मोहन कुशवाहा तथा पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मृतक किसान की पत्नी शालिदी देवी तथा इकलौते पुत्र राज यादव का रोते-रोते बुरा हाल है।

chat bot
आपका साथी