रवि यादव के सिर बंधा जिला केसरी का ताज
जागरण संवाददाता मधुबन (मऊ) बुधवार को मधुबन तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा दरगाह में आयोजित कुश्
जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : बुधवार को मधुबन तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा दरगाह में आयोजित कुश्ती चैंपियनशिप में रवि यादव के सिर जिला केसरी का ताज बंधा। रवि ने फाइनल में अपने प्रतिद्वंदी गोल्डेन राय को 8-4 के अंक के अंतर से मात दी। इस दौरान बाल केसरी, अभिमन्यु केसरी, कुमार केसरी एवं जिला केसरी के ़िखताब के लिए दर्जनों पहलवान एक दूसरे के आमने सामने हुए। एक-एक अंक के लिए कड़ा संघर्ष देखने को मिला।
जिला केसरी के खिताब के लिए हुए सेमी फाइनल मुकाबलों में रवि यादव ने बसियाराम के उपेंद्र यादव को और सरवां के ही गोल्डेन राय ने रामपुर बस्ती के भगवंत को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। अन्य वजन वर्ग के मुकाबलों में धरमपुर देवारा के सज्जाद ने बाल केसरी बसियाराम के कमल ने अभिमन्यु केसरी एवं भलियां के अनिलेश ने कुमार केसरी होने का गौरव प्राप्त किया। सभी वर्ग के विजेता पहलवानों को एमएलसी लीलावती कुशवाहा, ब्लाक प्रमुख घोसी सुजीत सिंह, सपा जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव, नवजीवन अस्पताल घोसी के वरिष्ठ चिकित्सक संजय वर्मा एवं पूर्व जिलाध्यक्ष बलिया अद्याशंकर यादव ने नकद राशि, गदा एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। रेफरी की भूमिका में राज्यपाल द्वारा सम्मानित कोच प्रेमचंद यादव, विनोद यादव, पंकज यादव, देवानंद यादव एंव कुश्ती जज की भूमिका में नवरतन यादव, अभय यादव ने अपने दायित्व का निर्वहन किया। संरक्षक पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं आयोजक पवन पहलवान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। चंद्र किशोर पांडेय, टुनटुन राय, प्रधान प्रशांत गुप्त, रविन्द्र निगम, प्रभुनाथ यादव, सुनील मौर्य, रामजतन राजभर, अशफाक आलम, नूर आलम खान, मुन्ना विश्वकर्मा, जैतून यादव, उदयभान शाही आदि उपस्थित थे।