साफ-सफाई, दवाओं के छिड़काव से वंचित गांवों की दशा खराब

कोरोना गांवों में कहर बरपा रहा है। घर-घर सर्दी जुकाम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 04:50 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 04:50 PM (IST)
साफ-सफाई, दवाओं के छिड़काव से वंचित गांवों की दशा खराब
साफ-सफाई, दवाओं के छिड़काव से वंचित गांवों की दशा खराब

जागरण संवाददाता, बोझी (मऊ) : कोरोना गांवों में कहर बरपा रहा है। घर-घर सर्दी, जुकाम, खांसी व बुखार के मरीज हैं। इसके बावजूद साफ-सफाई, दवाओं का छिड़काव भी नहीं हो रहा है। इससे गांवों की तस्वीर खराब होती जा रही है। सबसे चौकाने वाली बात यह है कि सरकार के आंकड़ों में यह समाहित भी नहीं हो रहा है।

कोरोना वायरस की इस महामारी ने गांव-गांव पांव पसार दिया है। आम जनता हर तरह के दवाओं से जूझ रही है। इसके अभाव में आम जनता कराह रही है और दम तोड़ दे रही है। सरकार का ध्यान ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को लेकर तो है परंतु यह अपर्याप्त है। संक्रमण के दूसरे दौर में गांवों की खोज-खबर लेने वाला कोई नहीं है। न तो गांव में साफ-सफाई दिख रही है और नहीं सैनिटाइजेशन होता ही दिख रहा है। भगवान भरोसे ग्रामीण जनता को छोड़ दिया गया है। शहरों में तो कवायद कहीं-कहीं दिख भेी जा रही पर गांवों में हालात बुरे हैं।

chat bot
आपका साथी