संपूर्ण समाधान दिवस पर 93 में मात्र 13 मामलों का निस्तारण

जागरण संवाददाता मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 09:43 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 09:43 PM (IST)
संपूर्ण समाधान दिवस पर 93 में मात्र 13 मामलों का निस्तारण
संपूर्ण समाधान दिवस पर 93 में मात्र 13 मामलों का निस्तारण

जागरण संवाददाता , मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर ज्यादातर मामले जलजमाव, अतिक्रमण व राशनकार्ड के छाए रहे। इस दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अमित कुमार बंसल ने शिकायती प्रार्थना पत्रों का जल्द से जल्द निस्तारण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। इस दौरान कुल प्रस्तुत 93 प्रार्थना पत्रों में 13 का निस्तारण किया गया।

मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत के मोहल्ला अंसार नगर के सभासद इकबाल अहमद ने शिकायत किया की बरसात के पानी के निकासी की व्यवस्था न होने से पूरा मोहल्ला बरसात के पानी में डूबा हुआ है। इसी तरह तहसील के ग्राम चाल्हा निवासी देवानंद चौहान ने कहा कि गांव में पांच माह पहले इंडिया मार्का हैंडपंप बोरिग करके छोड़ दिया गया है। इसी तरह ग्राम कमालपुर निवासी विनोद कुमार ने शिकायत की कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। ग्राम बरईपुर अधोराम के अनुसार चक मार्ग पर कुछ लोग अतिक्रमण कर लिए हैं। तहसील के ग्राम निवासी महेंद्र नाथ चौबे ने कहा कि पैमाइश कराकर हुए अतिक्रमण को हटा दिया जाए। करहा गांव निवासी जावेद हसन ने कहा कि उनका अंत्योदय कार्ड कट जाने से समस्या हो रही है। सोनीसा गांव निवासी राम दुलारे चौहान ने शिकायत किया कि तीन फरवरी 2015 की रिपोर्ट आख्या गलत लगाते हुए दीवानी न्यायालय मऊ में विचाराधीन प्रकरण के साथ छेड़छाड़ की गई है। ग्राम चकभोपतपुर निवासी राम अवध के हिस्से की भूमि और पंजीकृत भूमि को जोतने बोने में व्यवधान पैदा किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान, सीएमओ एसएन दुबे, मुख्य खाद सरक्षा अधिकारी आरके दीक्षित, एसडीएम आशुतोष कुमार राय, तहसीलदार सुभाष चंद्र यादव, सीओ राजकुमार सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी