किला फतह के लिए प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

जागरण संवाददाता मऊ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर बुधवार को नामांकन वापसी व चुनाव चिह्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 04:47 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 04:47 PM (IST)
किला फतह के लिए प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत
किला फतह के लिए प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

जागरण संवाददाता, मऊ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर बुधवार को नामांकन वापसी व चुनाव चिह्न आवंटन के बाद विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों ने किला फतह करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रत्याशी गांव की गलियों की खाक छान रहे हैं। वह मतदाताओं को अपनी तरफ खींचने के लिए हर हथकंडा अपनाना शुरू कर दिए हैं। यही नहीं कई साल से पद अपने पक्ष में रखने वालों का किला डगमगा भी रहा है। ऐसे में अपनी किलेबाजी को बचाने के लिए सेंधमारी शुरू कर दी गई है। इस बार मतदाता भी पूरी होशियारी बरत रहा है और सबके हां में हां मिलाकर खूब छका रहा है। जनपद में कुल 34 जिला पंचायत क्षेत्र हैं। इसमें बड़रांव ब्लाक में चार, घोसी में तीन, रतनपुरा में चार, दोहरीघाट में तीन, फतेहपुर मंडाव में चार, रानीपुर में पांच, कोपागंज में चार, मुहम्मदाबाद गोहना में चार व परदहां ब्लाक में चार जिला पंचायत क्षेत्र हैं। 34 जिला पंचायत के लिए कुल 555 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 671 ग्राम पंचायतों के लिए प्रधान व 8409 ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव किया जाना है। इसके अलावा 822 सदस्यों का भी चुनाव किया जाना है। इन सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित हो चुका है। जिला पंचायत सदस्य की सीटों पर कब्जा जमाने के लिए प्रत्याशी हर हथकंडा अपना रहे हैं। इसी प्रकार प्रधान पद पर कई ऐसे उम्मीदवार है, जिनके हाथ में पिछले दो दशक से प्रधानी रही है। वह ऐन-केन प्रकारेण अपने कब्जे में प्रधानी करते रहे हैं। ऐसे में इनका किला भरभरा गया है। इसकी वजह से यह मतदाताओं की चौखट पर एक बार फिर पहुंचना शुरू कर दिए हैं। इसी प्रकार बीडीसी प्रत्याशियों के आरक्षण में काफी परिवर्तन हो गया है। ऐसे में तमाम बीडीसी कब्जा जमाने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं। वह किसी भी कीमत पर सीट को बचाने पर जुटे हुए हैं। कुल मिलाकर प्रत्याशी व उनके समर्थक युद्धस्तर पर गांवों में ताल ठोंक दिए हैं। इसकी वजह से गांव की गलियां पूरी तरह से गुलजार हो गई है। रात दस-दस बजे तक लोगों के दरवाजे पर दस्तक प्रत्याशी दे रहे हैं। फिलहाल मतदान 29 अप्रैल को होगा। इससे पहले प्रत्याशी व उनके समर्थक हर दांव खेलना चाह रहे हैं।

chat bot
आपका साथी