दिल्ली से राजगीर मिस्त्री के शव भेजवाया

जागरण संवाददाता दोहरीघाट (मऊ) दिल्ली में चार मंजिला इमारत से गिरकर 24 नवंबर को घोसी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:15 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:15 PM (IST)
दिल्ली से राजगीर मिस्त्री के शव भेजवाया
दिल्ली से राजगीर मिस्त्री के शव भेजवाया

जागरण संवाददाता, दोहरीघाट (मऊ) : दिल्ली में चार मंजिला इमारत से गिरकर 24 नवंबर को घोसी कोतवाली क्षेत्र के विकमपुर निवासी 32 वर्षीय राजनाथ चौहान पुत्र रामसूरत चौहान की मौत हो गई। मौत की सूचना पर अगले दिन पहुंचे पीड़ित परिवार को दोहरीघाट के बहादुरपुर गांव निवासी संतदेव चौहान ने ढ़ाढ़स बंधाया और अपने खर्चे से एंबुलेंस से शव मऊ भेजवाया। इसके साथ ही परिवार को पूरी मदद का आश्वासन भी दिया है।

घोसी कोतवाली क्षेत्र के विकमपुर निवासी राजनाथ चौहान पुत्र रामसूरत चौहान दिल्ली में रहकर टाइल्स का काम करते थे। 24 नवंबर को एक भवन पर काम करते समय अचानक असंतुलित होने के चलते वे चौथी मंजिल से गिर गए। इससे वे गंभीर रूप से घायल होकर दिल्ली में ही अस्पताल में भर्ती थे। उनका 26 नवंबर को मौत हो गई। पिता की हालत गंभीर जानकर उनका बेटा विजय चौहान गांव से 25 को दिल्ली पहुंचा। सामाजिक सरोकारों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले दिल्ली के एम्स में दिव्यांग फेडरेशन के अध्यक्ष दिव्यांग संतदेव चौहान के पास पहुंचा। उन्होंने उनके बेटे के पास गए और पार्थिव शरीर को अपने खर्चे पर उनके गांव भेजवाने की जिम्मेदारी निभाई और पिता की मौत पर बिलख रहे बेटे विजय चौहान व उनके साले अजय चौहान को ढाढ़स बंधाते हुए सांत्वना दिया।

chat bot
आपका साथी