भेड़कुल सुल्तानपुर में भूमि पर कब्जे को लेकर तनाव

भेड़कुल सुल्तानपुर में आबादी की भूमि पर कब्जेदारी को लेकर ग्रामीणों के बीच तनाव बना हुआ है। पांच दिन पूर्व विवाद भी हुआ था। इसमें पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 06:13 PM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 06:13 PM (IST)
भेड़कुल सुल्तानपुर में भूमि पर कब्जे को लेकर तनाव
भेड़कुल सुल्तानपुर में भूमि पर कब्जे को लेकर तनाव

जासं, मधुबन (मऊ) : स्थानीय तहसील क्षेत्र के भेड़कुल सुल्तानपुर में आबादी की भूमि पर कब्जेदारी को लेकर ग्रामीणों के बीच तनाव बना हुआ है। पांच दिन पूर्व विवाद भी हुआ था। इसमें पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। क्षेत्र के भेड़कुल सुल्तानपुर में आबादी की भूमि पर पूर्व में एक आदमी का छप्पर पड़ा हुआ था। इसको काफी संख्या मे जुटे ग्रामीणों ने छप्पर को हटाते हुए भूमि को खाली करा दिया था। इसमें कई लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दर्जनों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई किया है। इसके बावजूद माहौल शांत नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि तहसील की मिलीभगत से आबादी की भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। जबकि वहां देवस्थान के साथ ही संपर्क मार्ग है। वहीं दूसरा पक्ष उसको अपनी भूमि बताकर कब्जे का दावा कर रहा है। बहरहाल इस मामले को लेकर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

chat bot
आपका साथी