दस हजार लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

कोविड से बचाव के लिए बुधवार को टीकाकरण पांच दर्जन केंद्रों पर आयोजन।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 07:25 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 07:25 PM (IST)
दस हजार लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन
दस हजार लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

जागरण संवाददाता, मऊ : कोविड से बचाव के लिए बुधवार को टीकाकरण पांच दर्जन केंद्रों पर आयोजित किया गया। इस दौरान जिले में रिकार्ड दस हजार लोगों से कोविड से बचाव का सुरक्षा टीका लगाया गया। इसमें 18 पार के 7982 और 45 पार के साथ 2018 को टीका लगाया गया। टीका महाभियान के तीसरे दिन भी केद्रों पर एक ही बूथ पर टीका लगाए जाने से केंद्र पर लोगों की भीड़ बढ़ रही है। वहीं केंद्रों पर बूथ नहीं बढ़ाए जाने से टीका लगाने वाले कर्मचारियों को परेशानी हो रही है।

घोसी के सीएचसी घोसी पर 45 वर्ष से अधिक आयु के 116 लोगों को जबकि 18 वर्ष से 45 वर्ष के 218 लोगों को वैक्सीन लगी। पीएचसी मझवारा में 18 से 45 वर्ष के 250 को वैक्सीन लगी। बोझी प्रतिनिधि के अनुसार, सीएचसी बड़रांव में 18-45 वर्ष की आयु के 144 और 45 वर्ष से अधिक आयु के 53 लोगों को टीका लगा। केंद्र से संबंद्ध मादी सिपाह में 40, नदवासराय में 50 जबकि अमिला में 20 को वैक्सीन लगा। सरायगंगा पबी में आयोजित विशेष शिविर में 30 ग्रामीणों को वैक्सीन लगी। दोहरीघाट प्रतिनिधि के अनुसार, स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट की टीम ने केंद्र सहित ग्रामीण अंचल के भैरोपुर एवं जजौली न्याय पंचायतों में पांच स्थानों पर टीके लगाया। केंद्र एवं मोबाइल टीमों ने कुल 1776 लोगों को टीका लगाया गया।

रामपुर बेलौली में फतहपुर मंडाव ब्लाक में बुधवार को कुल 1670 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को सीएचसी फतहपुर मंडाव 306 व पीएचसी दुबारी 139 को टीका लगा। जबकि 45 से अधिक उम्र वाले लोगों को सीएचसी फतहपुर मंडाव 95 व पीएचसी मधुबन पर 60 लोग लाभान्वित हुए। इसके अलावा अभियान चलाकर 18 से अधिक सभी उम्र वर्ग लोगों को कुंडा कुचाई गांव में 100, लालनपुर 100, तालचंवर 140, हृदयपट्टी 120, सौंदी 150, चांदपुर बनकरी 90, सूरजपुरा 150, भंवरापुर 70 व भेलउर गांव में 150 लोगों को टीका लगाया गया।

पुराघाट : बुधवार को कोपागंज सीएचसी पर 18 पार के 303 तथा 45 पार के 69 लोगों का टीकाकरण किया गया। पीएचसी अदरी में 18 पार के 162 तथा 45 पार के 20 लोगों को टीका लगा। ग्राम सभा एकौना में 30 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

chat bot
आपका साथी