अभिभावकों के लिए मिसाल बने हैं अध्यापक

जागरण संवाददाता मधुबन (मऊ) शिक्षा क्षेत्र फतेहपुर मंडाव अंतर्गत इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्याल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 04:58 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 04:58 PM (IST)
अभिभावकों के लिए मिसाल बने हैं अध्यापक
अभिभावकों के लिए मिसाल बने हैं अध्यापक

जागरण संवाददाता मधुबन (मऊ) : शिक्षा क्षेत्र फतेहपुर मंडाव अंतर्गत इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय मित्तूपुर दुबारी के अध्यापक मिसाल बने हुए हैं। अपने बच्चों को इसी विद्यालय में पढ़ाकर लोगों को प्रेरणा दे रहे हैं कि अगर किसी को सुधारना है तो पहले खुद को सुधारें। यह बात अक्सर सुनने को मिलती है कि अध्यापक ही अपने बच्चों को प्राथमिक विद्यालयों में नहीं पढ़ाते हैं। इस परंपरा को बदलना होगा।

इस विद्यालय में वर्तमान में प्रधानाध्यापिका किरण शर्मा को लेकर कुल पांच अध्यापक अबरार अहमद, सूर्य कांत तिवारी, ओमप्रकाश सिंह, पुनीता कार्यरत हैं और इन सभी अध्यापकों के बच्चे इसी विद्यालय में पढ़ते हैं। इस विद्यालय में पढ़ाने वाले अध्यापकों ने यह संकल्प लिया है कि वह अपने बच्चों को इसी विद्यालय में पढ़ाएंगे ताकि अधिक से अधिक अभिभावकों को अपने बच्चों को विद्यालय में पंजीकरण के लिए प्रेरित कर सकें। अध्यापकों के इस संकल्प का अच्छा खासा प्रभाव भी देखने को मिल रहा है। विद्यालय में वर्तमान में कुल 132 छात्र पंजीकृत हैं और विद्यालय में प्रतिदिन छात्र उपस्थिति प्राय: शत-प्रतिशत रहती है। विद्यालय में पठन-पाठन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए यहां कार्यरत अध्यापक कितना समर्पित हैं। इसका अंदाजा केवल इस बात से लगाया जा सकता है कि यदि कोई छात्र किसी दिन विद्यालय नहीं आता तो उसके घर किसी को भेजकर विद्यालय बुलाया जाता है। वर्तमान में यह सरकारी विद्यालय तहसील क्षेत्र के अन्य विद्यालयों के लिए एक मिसाल बनकर सामने आ रहा है। हमारे अध्यापकों ने यह संकल्प लिया है कि सभी लोग अपने बच्चों को इसी विद्यालय में पढ़ाएंगे ताकि हम सब पूरी मजबूती के साथ अभिभावकों को अपने बच्चों को इस विद्यालय में पंजीकरण के लिए प्रेरित कर सकें। दूसरों को उपदेश देने से पहले यह जरूरी है कि पहले हम खुद उस पर अमल करें।

- किरण शर्मा, प्रधानाध्यापिका

chat bot
आपका साथी