कोरोना से शिक्षिका की मौत, परिवार पर बज्रपात

जागरण संवाददाता थलईपुर (मऊ) विकासखंड रतनपुरा के थलईपुर गांव निवासिनी 35 वर्षीय शिक्षि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 06:26 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 06:26 PM (IST)
कोरोना से शिक्षिका की मौत, परिवार पर बज्रपात
कोरोना से शिक्षिका की मौत, परिवार पर बज्रपात

जागरण संवाददाता, थलईपुर (मऊ) : विकासखंड रतनपुरा के थलईपुर गांव निवासिनी 35 वर्षीय शिक्षिका की कोरोना संक्रमण से गुरुवार को मौत हो गई। वह प्राथमिक विद्यालय जमालपुर बुलंद पर कार्यरत थी। मुख्यालय स्थित फातिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां तबीयत में लगातार उतार-चढ़ाव के बाद परिजनों ने उन्हें बुधवार को आजमगढ़ के लिए रेफर करा लिया और वहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। कितु सायं काल में शिक्षिका की हालत और बिगड़ गई और जीवन की जंग हार गई। शिक्षिका के पीछे एक बारह वर्ष की बेटी, दस वर्षीय एक बेटा, पति तथा सास-ससुर हैं। घर की एकमात्र कमाऊ सदस्य के अचानक इस दुनिया से चले जाने के से परिवार के लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

इनसेट

लगातार हो रही रही मौतों से लोग सहमे, सैनिटाइजेशन न होने से बढ़ रहा आक्रोश

विगत एक पखवारे में थलईपुर गांव के लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग काल के गाल में समा गए हैं। गांव में लगातार हो रही मौतों से लोग सहमे हुए हैं। इसके बावजूद गांव में सैनिटाइजेशन के न होने से लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद गांव में सैनिटाइजेशन न कराया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का ध्यान इस तरफ अपेक्षित है।

chat bot
आपका साथी