चीनी मिल में गन्ना की पेराई प्रारंभ

जागरण संवाददाता घोसी (मऊ) घोसी चीनी मिल शुक्रवार से 23 लाख कुंतल गन्ना की पेराई को तैय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 06:49 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 10:39 PM (IST)
चीनी मिल में गन्ना की पेराई प्रारंभ
चीनी मिल में गन्ना की पेराई प्रारंभ

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : घोसी चीनी मिल शुक्रवार से 23 लाख कुंतल गन्ना की पेराई को तैयार है। चीनी मिल के टेक्निकल एरिया में शुक्रवार को डीएम अमित सिंह बंसल, एसडीएम आशुतोष राय, जीएम लालता प्रसाद सोनकर एवं उपसभापति रामाश्रय राय सहित अन्य संचालक मंडल के सदस्यों ने वैदिक रीति से हवन-पूजन के पश्चात परंपरा के अनुसार बैल पूजन व किसान सम्मान की रस्म पूरी की। जिलाधिकारी श्री बंसल ने गन्ना की तौल किया। तौल के पश्चात उन्होंने क्रशर क्रेन मोटर की बटन दबाया। बटन दबते ही पेराई सत्र के शुभारंभ के साक्षी रहे समस्त अतिथियों एवं संचालकों ने एक साथ डोगा में गन्ना डाला।

मिल परिसर में गुरूवार को पुरोहित गंगाधर मिश्र ने वैदिक रीति से पूजन संपन्न कराया। पूजन के पश्चात जिलाधिकारी श्री बंसल, एसडीएम श्री राय एवं प्रबंधक श्री सोनकर ने दुबारी क्षेत्र के भंवरूपुर निवासी किसान शोभनाथ यादव की बैलगाड़ी में लगे बैलों का पूजन कर मिल गेट पर नारियल तोड़ा। कंप्यूटरीकृत कांटे पर गन्ना की तौल की गई। क्रशर मोटर का बटन आन करते ही मिल परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। संचालक रविशंकर राय, राजमंगल यादव, राणा प्रताप मल्ल, शिवचंद यादव, दीनानाथ यादव, श्रमिक नेता शिवाकांत मिश्र, जमानत अब्बास एवं रंगनाथ राय आदि ने पूजन में भाग लिया। सीसीओ अरएस यादव, अजय राय, सुनील कुमार राय और आरएस राय सहित अन्य तमाम अधिकारी व कर्मचारी इस समारोह को सफल बनाने में जुटे रहे। इसके साथ ही पेराई सत्र का शुभारंभ हो गया।

-----------------------

आंकड़ों की नजर में घोसी चीनी मिल..

प्रथम पेराई सत्र का शुभारंभ- 04 दिसम्बर 84

वर्ष 94 के पूर्व पेराई क्षमता- 1250 टन प्रति दिन

वर्ष 94 के बाद पेराई क्षमता-2500 टन प्रतिदिन

अधिकतम पेराई वर्ष 94 के पूर्व- 17 लाख टन (वर्ष 92-93)

अधिकतम पेराई वर्ष 94 के बाद- 28.21 लाख टन(वर्ष 06-07)

अधिकतम रिकवरी- 8.65 वर्ष (04-05)

वर्तमान सत्र में पेराई लक्ष्य : 23 लाख कुंतल गन्ना

कुल क्रय केंद्र : 22

भुगतान की अवधि : तौल के चौदहवें दिन के भीतर

कुल गन्ना क्षेत्रफल : 9200 हेक्टेयर(लगभग)

कुल गन्ना किसान : 26 हजार (लगभग)

chat bot
आपका साथी