प्रथम प्रयास में नेट उत्तीर्ण

कोपागंज ब्लॉक क्षेत्र के काछीकला निवासी आकांक्षा राय पुत्री अंजनी राय ने पहले ही प्रयास में यूजीसी नेट क्वालीफाई कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है।शुरू से पढ़ाई के प्रति उनका लगाव देख परिवार को विश्वास हो गया कि आगे कुछ करेगी और उसने परिवार के विश्वास पर खरा उतर कर क्षेत्र का मान बढ़ाया। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा जिले के फातिमा स्कूल से हाईस्कूल एवम इंटर की परीक्षा अच्छे अंको से पास किया ततपश्चात उन्होंने बीएचयू से एम ए एवम बीएड की परीक्षा 171

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 08:08 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 06:09 AM (IST)
प्रथम प्रयास में नेट उत्तीर्ण
प्रथम प्रयास में नेट उत्तीर्ण

जासं, पुराघाट (मऊ) : कोपागंज ब्लॉक क्षेत्र के काछीकला निवासी अंजनी कुमार राय की पुत्री आकांक्षा राय ने पहले ही प्रयास में यूजीसी नेट क्वालीफाई कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आकांक्षा ने प्रारंभिक शिक्षा जिले के फातिमा स्कूल ग्रहण करते हुए 12वीं उत्तीर्ण किया। इसके बाद बीएचयू से एमए एवं बीएड किया। 2019 में पहली बार यूजीसी नेट के परीक्षा में बैठीं और परीक्षा उत्तीर्ण रहीं। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

chat bot
आपका साथी