छात्रसंघ चुनाव न होने से छात्र नेताओं में आक्रोश

जागरण संवाददाता मऊ पठन-पाठन का कार्य होने लेकिन चुनाव न कराए जाने से अनुदानित डिग्री क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 05:12 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:12 PM (IST)
छात्रसंघ चुनाव न होने से छात्र नेताओं में आक्रोश
छात्रसंघ चुनाव न होने से छात्र नेताओं में आक्रोश

जागरण संवाददाता, मऊ : पठन-पाठन का कार्य होने लेकिन चुनाव न कराए जाने से अनुदानित डिग्री कालेजों के छात्रों का आक्रोश बढ़ने लगा है। बुधवार को समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार पांडेय के नेतृत्व में दर्जनों छात्र नेताओं ने डीसीएसके पीजी कालेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा और छात्र संघ का चुनाव जल्द कराए जाने की मांग की।

समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर स्कूलों-कालेजों में पठन-पाठन का कार्य निरंतर चल रहा है, लेकिन छात्रसंघ चुनाव को लेकर सभी चुप्पी साधे हुए हैं। यह छात्र हितों के खिलाफ है। छात्रों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्रसंघ चुनाव कराए जाने के लिए पहल करनी होगी। कहा कि विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय प्रबंधन जल्द चुनाव कराए जाने का निर्णय नहीं लेती है तो समाजवादी छात्र सभा आंदोलन को बाध्य होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। छात्र नेताओं से ज्ञापन लेने के बाद डीसीएसके कालेज प्राचार्य डा. सर्वेश पांडेय ने शीघ्र विचार करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मो.आसिफ, शिवम सिंह, अभय यादव, कृष्णा यादव, फैयाज अहमद, आजम अंसारी, कार्तिक श्रीवास्तव, सूर्यमणि भारती, राकेश यादव, अभिषेक कुमार, सोहराब आदि थे।

chat bot
आपका साथी