शैक्षिक गोष्ठी में बनी शिक्षा के गुणवत्ता पर रणनीति

जागरण संवाददाता मऊ जनपद के नगर सहित कई ब्लाकों में शैक्षिक गोष्ठी आयोजित हुई। इसमें न

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 07:08 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 07:08 PM (IST)
शैक्षिक गोष्ठी में बनी शिक्षा के गुणवत्ता पर रणनीति
शैक्षिक गोष्ठी में बनी शिक्षा के गुणवत्ता पर रणनीति

जागरण संवाददाता, मऊ : जनपद के नगर सहित कई ब्लाकों में शैक्षिक गोष्ठी आयोजित हुई। इसमें नगर स्तरीय शैक्षिक गोष्ठी और उन्मुखीकरण कार्यशाला बुधवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुगलपुरा पर आयोजित हुई। इसमें एसएमसी और वार्ड सभासदगण के साथ प्रधानाध्यापक शैक्षिक गुणवत्ता, कायाकल्प के प्रति जागरूक हुए। वार्ड सभासद औरंगाबाद अब्दुल गफूर ने वार्ड में एक स्कूल के लिए जमीन उपलब्ध कराने की बात कही। एसएमसी निर्मला ने ख्वाजाजहांपुर में शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठाया। सभासद विनोद गुप्ता ने सभी स्कूलों मे शौचालय और पानी की व्यवस्था नगर पालिका से करवाने के लिए प्रस्ताव भेजने की बात कही। एआरपी चंद्रधर राय ने निपुण भारत और शैक्षिक गुणवत्ता पर प्रकाश डाला। नगर शिक्षाधिकारी रवि प्रकाश, डा. शाहनवाज, जयप्रकाश पांडेय, कौशल्या, गोरखप्रसाद, दुर्गेश आदि थे।

वहीं खंड शिक्षा क्षेत्र परदहां की संगोष्ठी फातिमा चौराहा स्थित एक मैरेज हाल में आयोजित हुई। इसमें सभी ग्राम प्रधानों, सचिवों एवं प्रधानाध्यापकों को एक साथ मिलकर विद्यालय की बेहतरी के लिए काम करने पर जोर दिया गया। विधायक घोसी विजय राजभर, बीएसए डा. संतोष कुमार सिंह, एसडीएम सदर हेमंत चौधरी, बीडीओ डा. हर्षिता तिवारी आदि थे।

मधुबन संवाददाता के अनुसार नगर पंचायत के नहर रोड स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र पर जागरूकता संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ। उद्घाटन बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. संतोष कुमार सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया, खंड शिक्षाधिकारी पंकज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि अध्यापकों के लिए समय पालन, अनुशासन और अनुपालन अति आवश्यक है। अध्यापक समाज का सदैव से रोल माडल रहा है। बीईओ पंकज कुमार सिंह, कन्हैया आदि थे।

दोहरीघाट संवाददाता के अनुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. संतोष कुमार सिंह ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए प्रबंध समितियों को जागरूक होना होगा। प्रबंध समितियां आगे आएं तो इसके सकारात्मक परिणाम दिखेंगे। वह बुधवार को गोठा में आयोजित ब्लाक स्तरीय प्रबंध समिति, प्रधानाध्यापक एवं ग्राम प्रधान उन्मुखीकरण संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान के प्रतिनिधि सुब्बी उपाध्याय ने कहा कि शासन ने प्रबंध समितियों को अधिकार के साथ दायित्व भी सौंपा है। अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी तेज बहादुर सरोज व संचालन अरविद नारायण राय ने की। ग्राम प्रधान रामजन्म गुप्त इंजीनियर, शशिकला पांडेय, सुजीत कुमार राय, ओज राय, प्रमोद मिश्रा, अशोक यादव, मधुमिता गुप्ता, सतीश राय, सुनील कुमार सोनकर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी