टीकाकरण बंद होने से लोग दर-दर भटकने को मजबूर

दोहरीघाट विकास खंड क्षेत्र के अधिकतर स्वास्थ्य केंद्रों पर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 03:24 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 03:24 PM (IST)
टीकाकरण बंद होने से लोग दर-दर भटकने को मजबूर
टीकाकरण बंद होने से लोग दर-दर भटकने को मजबूर

जागरण संवाददाता, सूरजपुर (मऊ) : दोहरीघाट विकास खंड क्षेत्र के अधिकतर स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों को टीका नहीं लग पा रहा है। गांव के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेला कसैला और न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलपुर पर लगभग 25 दिनों से स्वास्थ्य कर्मियों के कमी के कारण कोविड 19 का न तो टीकाकरण हो रहा है न ही गांव गांव जांच की जा रही है।

इन स्वास्थ्य केंद्रों का चक्कर लगाकर प्रतिदिन बगैर टीकाकरण के बैरंग वापस होते समय शासन प्रशासन की टीकाकरण व्यवस्था को कोसते हुए घर जा रहे हैं। इन केंद्रों पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि इन स्वास्थ्य केंद्रों पर नियुक्त ग्रुप डी कर्मचारियों की ड्यूटी कोपागंज व परदहा कोविड 19 सेंटरों पर कर दिया गया है। इसके चलते इन स्वास्थ्य केंद्रों पर कर्मचारियों का अभाव है। जिससे यहां पर टीकाकरण कई दिनों से बंद चल रहा है। इस संदर्भ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर फैजान अहमद ने बताया कि कर्मचारियों की कमी व कुछ कर्मचारियों के कोरोना पाजिटिव होने के कारण इन केंद्रों पर टीकाकरण बंद चल रहा है।

chat bot
आपका साथी