बीमारी रोकने को चला फागिग अभियान

नगर पालिका प्रशासन की ओर से शनिवार की सुबह शहर के चप्पे-चप्पे ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:12 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:12 PM (IST)
बीमारी रोकने को चला फागिग अभियान
बीमारी रोकने को चला फागिग अभियान

जागरण संवाददाता, मऊ : नगर पालिका प्रशासन की ओर से शनिवार की सुबह शहर के चप्पे-चप्पे को कीटनाशक दवाओं के छिड़काव से सैनिटाइज करने के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों एवं गलियों आधुनिक स्प्रे मशीनों एवं टैंकरों के माध्यम से फागिग की गई।

नगर पालिकाध्यक्ष तैय्यब पालकी, अपर जिलाधिकारी केहरि सिंह एवं सिटी मजिस्ट्रेट जेएन सचान ने शहर के हठ्ठी मदारी मुहल्ले से सफाई कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता अभियान का आगाज किया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सत्य प्रकाश, नरेश कुमार, नरेंद्र कुमार, सभासद सतीशचंद्र मिश्रा, नसीम अख्तर, सालिम अंसारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी