किसी को कार तो कोई गिटार लेकर मैदान में

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का रणभूमि तैयार हो चुकी है। कलक्ट्रेट परिसर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 07:19 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 07:19 PM (IST)
किसी को कार तो कोई गिटार लेकर मैदान में
किसी को कार तो कोई गिटार लेकर मैदान में

जागरण संवददाता, मऊ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का रणभूमि तैयार हो चुकी है। कलक्ट्रेट परिसर गहमा-गहमी के बीच जिला पंचायत सदस्य के 555 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया। इसके बाद कोई कार तो कोई गिटार लेकर चुनाव मैदान में पहुंच गया। इसी के साथ चुनाव पूरे शबाब पर पहुंच गया है। जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों को तीन बजे के बाद चुनाव चिह्न वितरित किए गए। किसी को कार मिली तो कोई गिटार लेकर अपने चुनावी क्षेत्र में पहुंचा। उगता सूरज, टाइप राइटर, टेलीफोन, टेलीविजन, ट्रैक्टर, ढोलक, तरकश, तराजू, ताला चाभी, थरमस, केतली, नाव, पिस्टल भी प्रत्याशियों को आवंटन हुआ। इसे लेकर कलक्ट्रेट परिसर में उम्मीदवारों और उनके प्रस्तावकों की भीड़ जमा थी। कलक्ट्रेट गेट के बाहर कारों की कतार लगी हुई थी। उम्मीदवार और प्रस्तावक तीन बजे से पहले ही गेट के अंदर आने लगे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इसके बावजूद वह अपना चुनाव चिह्न लेने को आतुर रहे। आयोग ने हर श्रेणी के लिए अलग-अलग चिह्न तय किए हैं। चुनाव चिन्ह आवंटित करने के लिए हिदी वर्णमाला का उपयोग किया गया। इसमें क्रमवार जैसे जैसे नाम वर्णमाला में बढ़ता गया, उसी के मुताबिक प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न मिलता रहा। चुनाव चिन्ह मिलते ही प्रत्याशी अपने क्षेत्र में पहुंच गए।

chat bot
आपका साथी