साहब! पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण में लगे वाहन बर्बाद कर रहे गांव की सड़क

तहसील सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर अतिक्रमण राशन कार्ड मतदाता सूची से नाम कटने तथा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से संबंधित शिकायतें छाई रहीं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 08:04 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 10:34 PM (IST)
साहब! पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण में लगे वाहन बर्बाद कर रहे गांव की सड़क
साहब! पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण में लगे वाहन बर्बाद कर रहे गांव की सड़क

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : तहसील सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर अतिक्रमण, राशन कार्ड, मतदाता सूची से नाम कटने तथा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से संबंधित शिकायतें छाई रहीं। इस दौरान कुल 108 मामले आए जिसमें 16 का निस्तारण मौके पर कर दिया गया।

इसमें खीरखाड़ निवासी रामजन्म ने अपनी पैतृक जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी ने प्रशासन को तुरंत मौके पर कब्जा हटाने के लिए भेजा। दरौरा नगपुर के ग्राम प्रधान प्रकाश पासी ने शिकायत किया कि गांव में आने-जाने वाले मुख्य मार्ग पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे निर्माण में लगाए गए ट्रक पर मिट्टी लादकर गांव की सड़क से ले जाया जा रहा है। इसके कारण सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। इसके वजह से ग्रामीणों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। बरहदपुर निवासी रामनगीना ने शिकायत किया कि विद्युत विभाग की तरफ से भेजी जा रही बिल अधिक आ रही है। रामपुर बखरीया निवासी बेचू प्रजापति ने पोखरी पर अवैध कब्जा कर लेने की शिकायत की। हरिश्चंद्र, सरवर, नियाज, एनुलहक, इरफान, नेयाज अहमद, प्रयागरत्न आदि का कहना रहा कि मतदाता सूची में उनका नाम शामिल नहीं किया जा रहा है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुशील घुले, उपजिलाधिकारी रामभवन तिवारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरबी सिंह, पुलिस उपाधीक्षक नंदलाल, तहसीलदार सुभाष चंद, खंड विकास अधिकारी जयेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी