रोटरी क्लब ने शहीद की विधवा का किया सम्मान

डुमरांव की धरती पर जन्मे प्रसिद्ध ओज कवि वीर रसावतार पंडित श्याम नारा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:34 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 02:01 AM (IST)
रोटरी क्लब ने शहीद की विधवा का किया सम्मान
रोटरी क्लब ने शहीद की विधवा का किया सम्मान

जागरण संवाददाता, मऊ : डुमरांव की धरती पर जन्मे प्रसिद्ध ओज कवि वीर रसावतार पंडित श्याम नारायण पांडेय की धर्मपत्नी रमावती देवी एवं देश के प्रति अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले बकवल निवासी शहीद पारसनाथ सिंह की धर्मपत्नी चानमुन्नी देवी को उनके पैतृक गांव में रोटरी क्लब ने बुधवार को अंगवस्त्रम, मास्क, सैनिटाइजर प्रदान करके सम्मानित किया। सम्मान प्राप्त कर साहित्यकार पंडित श्याम नारायण पांडेय की धर्मपत्नी भावुक हो उठीं।

रोटरी क्लब को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि पंडित जी आज हमारे बीच तो नहीं है पर वह राणा प्रताप की कविता का वर्णन जब परिवार में करते थे तो हम सबका रोम रोम खड़ा हो जाता था। दोनों विभूतियों की धर्मपत्नी को सम्मानित करने के पश्चात रोटरी क्लब ने गाजीपुर तिराहे, आजमगढ़ मोड पर यातायात प्रभारी, कोतवाली प्रभारी एवं उनके दस्ते पुलिस के जवानों, कामगारों, मोची, पटरी दुकानदारों, ठेला खोमचा के दुकानदारों को मास्क, सैनिटाइजर देकर कोविड जागरूकता पत्र का भी वितरण किया। अध्यक्ष डा. एचएन सिंह ने कहा कि आज हम पंडित जी एवं शहीद पारस नाथ सिंह की धर्मपत्नी को सम्मानित कर गौरवांन्वित हैं। रोटेरियन डा. संजय सिंह ने कहा कि दोनों विभूतियों की धर्मपत्नी को भविष्य में जब भी स्वास्थ्य की समस्या आएगी उसका रोटरी क्लब समाधान करेगा। इस अवसर पर सचिव प्रदीप सिंह , संयोजक तेज प्रताप तिवारी, डा. असगर अली सिद्दकी, सचिन्द्र सिंह, प्रतीक जायसवाल,पु नीत श्रीवास्तव, अजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

संचारी रोग नियंत्रण के अभियान में सहभागी बनें सभासद

मऊ : जुलाई माह में प्रस्तावित द्वितीय विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन के लिए पालिकाध्यक्ष मु. तैयब पालकी की अध्यक्षता में वार्ड सभासदों की बैठक बुधवार को हुई। इसमें एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलाए जाने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 12 जुलाई से 25 जुलाई तक दस्तक अभियान में वार्ड सभासदों के सहयोग को कह गया।

दस्तक अभियान में स्वास्थ्य कर्मी डोर टू डोर जाकर बीमारियों से बचावे के बारे में जनता को जागरूक करेंगे। बैठक में अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा, डीएमओ वेदी यादव, नरेश कुमार, सत्य प्रकाश, नरेन्द्र कुमार, यूनिसेफ के शौरभ सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी