दवा चाहिए तो करें फोन, मेडिकल स्टोर के लोग पहुंचाएंगे घर

आपकी दवा खत्म हो गई है तो तनाव मत लीजिए लाकडाउन में आप चुपचाप अपने घर में पड़े रहिए। अपने पास के मेडिकल स्टोर पर फोन कीजिए स्टोर संचालक आपकी दवा आपके घर तक पहुंचवा देंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 07:44 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 07:44 PM (IST)
दवा चाहिए तो करें फोन, मेडिकल स्टोर के लोग पहुंचाएंगे घर
दवा चाहिए तो करें फोन, मेडिकल स्टोर के लोग पहुंचाएंगे घर

जासं, मऊ : आपकी दवा खत्म हो गई है तो तनाव मत लीजिए, लॉकडाउन में आप चुपचाप अपने घर में पड़े रहिए। अपने पास के मेडिकल स्टोर पर फोन कीजिए, स्टोर संचालक आपकी दवा आपके घर तक पहुंचा देंगे। चितित न होइए, होम डिलेवरी का चार्ज नहीं लगेगा। लॉकडाउन तक यह व्यवस्था आपके लिए बनी रहेगी।

यहां करना है फोन-

सदर तहसील क्षेत्र : 1. सिटी मेडिकल स्टोर माधव होटल के पास, 9454477788

2. दवा घर, चौक सदर मऊ, 8960677690

3. पवन मे. स्टोर, सदर हास्पिटल नरई बांध, 94516523751

4. मोनिका मेडिकल स्टोर, कोपागंज, 9838287497 घोसी तहसील क्षेत्र : 1. शशांक मे. स्टोर सीएचसी, घोसी, 7860214510

2. साहबजी मेडिकल स्टोर, घोसी, 9451282030

3. बाबा मे. स्टोर, सीएचसी, दोहरीघाट, 9621100463

4. प्रकाश मे. स्टोर, सीएचसी दोहरीघाट, 7607281531

मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र : 1. श्रीकृष्ण मे. स्टोर, सीएचसी मु.बाद गोहना, 9452225415

2. प्रकाश मेडिकल स्टोर, कलेंडर तिराहा मु.बाद, 9452413024

3. किग मे. स्टोर, रोडवेज बस स्टैंड मु.बाद, 8787209727

4. प्रेमा मे. स्टोर प्रेमा नर्सिंग होम, मु.बाद गोहना, 9415370715 मधुबन तहसील क्षेत्र : 1. आदर्श मेडिकल स्टोर मधुबन, 9415842539

2. अशोक मेडिकल स्टोर मधुबन, 8639219661

3. हिदुस्तान हास्पिटल गली, मधुबन 7398463289

4. गुप्ता मेडिकल स्टोर, मधुबन, 9140883030।

chat bot
आपका साथी