सत्र आज से प्रारंभ, 22 लाख क्विटल गन्ने की होगी पेराई

जागरण संवाददाता घोसी (मऊ) दि किसान चीनी मिल्स लिमिटेड घोसी के पेराई सत्र का शुभारंभ ब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:15 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:15 PM (IST)
सत्र आज से प्रारंभ, 22 लाख क्विटल गन्ने की होगी पेराई
सत्र आज से प्रारंभ, 22 लाख क्विटल गन्ने की होगी पेराई

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : दि किसान चीनी मिल्स लिमिटेड घोसी के पेराई सत्र का शुभारंभ बुधवार की सुबह 11:30 बजे होगा। मिल की मशीनों का अनुरक्षण कार्य पूरा हो चुका है जबकि यार्ड गेट की मरम्मत से लेकर साफ-सफाई की व्यवस्था अंतिम चरण में है। जिलाधिकारी अमित बंसल मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ करेंगे। इस वर्ष गन्ना के घटे क्षेत्रफल के बावजूद चीनी मिल ने 22 लाख क्विटल गन्ना की पेराई का लक्ष्य रखा है। इसके लिए मिल ने मिल गेट के साथ ही क्षेत्र के छह एवं रसड़ा चीनी मिल से संबद्ध क्षेत्र के किसानों से गन्ना की खरीद के लिए दस केंद्र स्थापित किया है। पूर्व की अपेक्षा मिल के आरक्षित क्षेत्र में कमी आई है तो इस वर्ष अक्टूबर माह एवं पूर्व में हुई दो बार की बरसात एवं बाढ़ के चलते गन्ना उत्पादन में कमी आई है। बरसात के चलते गन्ना की गुणवत्ता प्रभावित होने से मिल को अनुमानित मात्रा में गन्ना मिलना संभव नहीं है। उधर, गन्ना का क्षेत्रफल भी घटकर 6463 हेक्टेयर हो गया है। ऐसे में लक्ष्य तक पहुंचना आसान नहीं होगा। हालांकि मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी आरएस यादव लक्ष्य की पूर्ति के लिए हर संभव प्रयास किए जाने का दावा करते हैं। उन्होंने किसानों को मोबाइल पर पर्ची का संदेश प्राप्त होने पर ही गन्ना लाने को कहा है। साफ एवं जड़रहित गन्ना न होने पर क्रय केंद्र से वापस किए जाने की चेतावनी भी दी है।

chat bot
आपका साथी