तीसरे चरण में वरिष्ठ नागरिकों को लगेगा टीका
पहले और दूसरे चरण के बाद अब तीसरे चरण के टीकाकरण की तैयारी शुरू हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ऐसे लोगों की ब्लाकवार सूची तैयार कर रहा है। स्वास्थ्यकर्मी फ्रंटलाइन वर्कर के बाद अब वरिष्ठ नागरिक और कोमारविड को टीका लगाने की पूरी तैयारी हो चुकी है। विभाग के आंकड़े की माने तो मार्च में ऐसे साढ़े तीन लाख से अधिक लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, मऊ : पहले और दूसरे चरण के बाद अब तीसरे चरण के टीकाकरण की तैयारी शुरू हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ऐसे लोगों की ब्लाकवार सूची तैयार कर रहा है। स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर के बाद अब वरिष्ठ नागरिक और कोमारविड को टीका लगाने की पूरी तैयारी हो चुकी है। विभाग के आंकड़े की माने तो मार्च में ऐसे साढ़े तीन लाख से अधिक लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
जनपद में कोरोना काल में लोगों की सेवा में लगे स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर को पहले और दूसरे चरण में कोविड की टीका लगाया जा चुका है। कुछ तो ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी जा चुकी है। अब तक टीकाकरण के लिए प्रमुख अस्पताल और सभी नौ सीएचसी पर ही टीका आयोजित किया जा चुका है लेकिन अब आम आदमी को वैक्सीन लगाने की तैयारी चल रही है जिसमें वरिष्ठ नागरिक और कोमारविड शामिल है। सीएमओ डा.सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि विभाग पूरी तैयारी कर लिया है। मात्र 14 दिन में इन सभी लाभार्थी को टीका लगाया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. बीके यादव ने बताया कि ब्लाकवार सूची तैयार हो रही है। ऐसे लोगों की संख्या साढ़े तीन लाख से भी अधिक लोग है। इन सभी के वैक्सीनेशन के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजन होगा। इसमें सीएचसी और पीएचसी भी शामिल रहेंगे।
डीजल व पेट्रोल को जीएसटी में शामिल करे सरकार
खुरहट (मऊ) : देइया माई के पावन धाम पर शनिवार को क्षेत्र के बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों की बैठक हुई। बैठक में सामूहिक रूप से सभी लोगों ने डीजल व पेट्रोल के दामों में हुई वृद्धि का विरोध किया। जयराम पांडेय ने कहा कि डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस के दाम बढ़ने से आम आदमी परेशान है और जनता में हाहाकार मचा है। महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। कहा कि केंद्र व राज्य सरकारें एक मत होकर डीजल और पेट्रोल पर जीएसटी के दायरे में लाएं। सरकार बढ़ोतरी पर जल्द से जल्द निर्णय नहीं लेती है तो आम जनता आंदोलित होकर आगामी 2022 के चुनाव में सरकार को समझाने के लिए तैयार है। बैठक में मोती, इंद्रेमणि, इंद्रदेव, दिनेश, शंकर, राहुल, शैलेश, लकी आदि लोग उपस्थित थे। पुलिस के हस्तक्षेप से सुलझा मामला
रतनपुरा (मऊ) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुरा के चारदीवारी के पास गुमटी रखने को लेकर दो पक्षों में हो रही कहासुनी पुलिस हस्तक्षेप पर शांत हुई। शनिवार की सुबह नौ बजे कुछ लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चारदीवारी के पास गुमटी रख रहे थे। इस पर कुछ लोगों ने एतराज किया। इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। इसी बीच किसी ने इस विवाद की सूचना पुलिस को दी। मौके पर चौकी प्रभारी गंगासागर दल बल सहित पहुंचे और हस्तक्षेप कर मामले को शांत किया। इस बावत सामुदायिक केंद्र के अधीक्षक डा. हंसराज सोनी ने कहा कि अवैध तरीके से रखी गई गुमटी हटवाई जाएगी।