मानक अनुरूप काम न होता देख डीएम ने दी चेतावनी

जासं मधुबन (मऊ) जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल बुधवार को अचानक मधुबन तहसील क्षेत्र में पहुंच गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 08:20 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 08:20 PM (IST)
मानक अनुरूप काम न होता देख डीएम ने दी चेतावनी
मानक अनुरूप काम न होता देख डीएम ने दी चेतावनी

जासं, मधुबन (मऊ) : जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल बुधवार को अचानक मधुबन तहसील क्षेत्र में पहुंच गए। यहां उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कई बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया। तहसील क्षेत्र के दुबारी, सिपाह, गंगऊपुर, मधुबन बूथ का निरीक्षण किया एवं सिपाह प्राथमिक विद्यालय बूथ पर कमी पाए जाने पर उसे तत्काल दूर करने को निर्देशित किया। दुबारी जाने के दौरान वर्तमान में दुबारी-परासिया मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य को देखने के लिए रुक गए। जहां वर्तमान में सीसी रोड के निर्माण का काम चल रहा है। यहां सड़क की ढलाई का काम मानक के अनुरूप न किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई और काम करवा रहे ठेकेदार को चेतावनी दी। उन्होंने कार्यदायी संस्था को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि काम मानक के अनुरूप नहीं हुआ तो कार्यदाई संस्था के भुगतान को रोक दिया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी के आगमन के मद्देनजर पूरा प्रशासनिक अमला सक्रिय नजर आया।

मांग पूरी न होने पर राजधानी कूच का निर्णय

जागरण संवाददाता, मऊ : आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। संगठन मंत्री हेमा देवी ने कहा कि अगर हमारी मांग नहीं पूरी होंगी तो हम राजधानी के लिए कूच करेंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। रेनू जायसवाल ने कहा कि इस कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बिना करोना योद्धा के रूप में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। योगी सरकार ने मृतक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के परिवार को 50 लाख का अनुदान देने का वादा किया था पर किसी भी मृत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के परिवार को अब तक वह अंशदान प्राप्त नहीं हुआ। कंचन राय ने कहा कि अपनी लंबित मांगों को लेकर चल रहा धरना-प्रदर्शन अनिश्चितकालीन चलता रहेगा। धरने में मधु, माधुरी, रिकू देवी, शीलावती, रीना, फूलमती, शिमला देवी आदि मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी