सचिव गायब, नहीं हो सकी गेहूं की खरीद

मऊ गेहूं खरीद केंद्र कर्मचारियों व अधिकारियों की मनमानी क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 08:10 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 08:10 PM (IST)
सचिव गायब, नहीं हो सकी गेहूं की खरीद
सचिव गायब, नहीं हो सकी गेहूं की खरीद

जागरण संवाददाता, चिरैयाकोट (मऊ) : गेहूं खरीद केंद्र कर्मचारियों व अधिकारियों की मनमानी के चलते गरीब किसान अपना गेहूं बेचने को क्रय केंद्र के चक्कर काट रहा है। लापरवाही का आलम यह है कि टोकन मिलने के बाद शुक्रवार को मिर्जापुर व नासिरपुर के किसान धान लेकर क्रय केंद्र पर पहुंचे तो केंद्र प्रभारी गायब थे। वही वहां मौजूद मजदूरों ने गेहूं की तौल नहीं की और कहा कि शनिवार को लेकर आइए। तीन किसानों का धान ट्रैक्टर सहित क्रय केंद्र पर ही रहा। किसान जब शनिवार को पहुंचे तो धान क्रय केंद्र पर ताला बंद था।

किसानों ने क्षेत्रीय विधायक श्रीराम सोनकर व एसडीएम मोहम्मदाबाद से इसकी शिकायत की। विधायक ने एसडीएम को मोबाइल से किसान के गेहूं खरीदने की बात कही। कहा कि जब केंद्र प्रभारी ने खुद 30 अप्रैल को गेहूं लेकर बुलाया तो खरीदा क्यों नहीं। क्रय केंद्र पर ताला क्यों बंद है। उपजिला अधिकारी ने केंद्र प्रभारी राम भवन को फोन लगाया तो उनका मोबाइल बंद था। गेहूं मिर्जापुर के किसान अशोक कुमार सिंह का 83 क्विटल है। उन्होंने एक माह पूर्व अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। 21 अप्रैल को मिले टोकन में 30 अप्रैल को गेहूं खरीदा जाना था। नासिरपुर के शमशेर सिंह का 58 क्विटल गेहूं है। एक माह पूर्व रजिस्ट्रेशन के बाद 19 अप्रैल को टोकन मिला। 30 अप्रैल को गेहूं केंद्र पर ले जाकर बेचना है। कहा था कि टोकन पर मिली डेट पर नही पहुंचे तो आपका गेहूं नही खरीदा जाएगा। किसानों का आरोप है कि केंद्र प्रभारी हर सप्ताह गुरुवार को अपने घर चले जाते हैं। फिर सोमवार को ही लौटते है। इस बीच केंद्र में रखे किसानों के गेहूं बोरा में से चोरी हो जाते है। केंद्र प्रभारी राम भवन ने कहा कि लॉकडाइन के कारण लेबर नहीं पहुंचे पाएं है। जब लेबर आएंगे गेहूं खरीद की जाएगी। कहा कि मेरे घर शादी होने के कारण क्रय केंद्र पर उपस्थित नहीं हो सका।

chat bot
आपका साथी