सुबह तीन घंटे ही खुलेंगी जरूरी सामान की दुकानें

जागरण संवाददाता पुराघाट (मऊ) शुक्रवार की शाम सदर एसडीएम जयप्रकाश यादव ने कुर्थीजाफर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 08:18 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 08:18 PM (IST)
सुबह तीन घंटे ही खुलेंगी 
जरूरी सामान की दुकानें
सुबह तीन घंटे ही खुलेंगी जरूरी सामान की दुकानें

जागरण संवाददाता, पुराघाट (मऊ) : शुक्रवार की शाम सदर एसडीएम जयप्रकाश यादव ने कुर्थीजाफरपुर नगर पंचायत का औचक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। संभ्रांत लोगों के साथ कोविड नियमों का पालन कराते हुए एक निगरानी समिति गठित की। इस दौरान अपील की कि लोगों को जांच के लिए प्रेरित करें। ताकि संदिग्ध लोगों को बचाया जा सके। कहा कि सुबह सात बजे से 10 बजे तक यानी तीन घंटे आवश्यक दूध, सब्जी की दुकानें कोविड नियम का पालन करते हुए खुलेंगी। इसके अलावा अन्य दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि इस गंभीर बीमारी को हल्के में न लें और घर में रहें। जरूरी हो तभी बाहर निकले। इस दौरान जफर अहमद, अल्ताफ अंसारी, जलालुद्दीन, सलाउद्दीन, मुमताज, सौरभ सिंह, कानूनगो राजेश सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल सर्वेश सिंह आदि उपस्थित थे। अधिशासी अधिकारी जेपी यादव के साथ बैठक कर पांच सदस्यीय दस निगरानी समिति गठित किया। कहा कि जो लोग जांच कराने से घबरा रहे हैं। निगरानी समितियों द्वारा लोगों को समझाया जाएगा कि जांच में सहयोग करें।

chat bot
आपका साथी