ट्रक से कुचलकर छात्रा की मौत, सड़क जाम

रफ्तार की मार - साइकिल से कोचिंग जाते समय घोसी-सूरजपुर मार्ग पर हुई दुर्घटना -पांच लाख की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 05:49 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 05:51 PM (IST)
ट्रक से कुचलकर छात्रा की मौत, सड़क जाम
ट्रक से कुचलकर छात्रा की मौत, सड़क जाम

रफ्तार की मार

- साइकिल से कोचिंग जाते समय घोसी-सूरजपुर मार्ग पर हुई दुर्घटना

-पांच लाख की क्षतिपूर्ति व पांच बिस्वा जमीन की मांग

-मांग पूरी नहीं होने पर दी तहसील के घेराव की चेतावनी जागरण संवाददाता, मऊ : घोसी कोतवाली अंतर्गत सूरजपुर मार्ग पर सुल्तानपुर बाजार में सोमवार की सुबह लगभग सात बजे ट्रक ने 11वीं की छात्रा प्रीति (17 वर्ष) को कुचल दिया। इसमें मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई। इससे नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया। लगभग ढाई घंटे बाद उपजिलाधिकारी डा. सीएल सोनकर के आश्वासन पर लगभग सवा दस बजे जाम समाप्त हुआ। इस दौरान सड़क पर वाहनों की कतारें लग गईं थीं।

गोधना निवासी अमरजीत की पुत्री प्रीति श्रीशंकरजी इंटर कालेज बेला कसैला-पतजीवां में 11वीं कक्षा की छात्रा थी। वह सुबह साइकिल से घर सुल्तानपुर में कोचिग जा रही थी। सुल्तानपुर में पुरानी बाजार पेट्रोल पंप के पास सूरजपुर से घोसी आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया। छात्रा साइकिल सहित ट्रक के पिछले पहिया के नीचे आ गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया। वहीं, आक्रोशित भी़ड़ ने घोसी-सूरजपुर मार्ग पर शव रखकर आवागमन रोक दिया। प्रभारी कोतवाल प्रदीप मिश्र जाम खुलवाने में नाकाम रहे। बाद में एसडीएम डा. सीएल सोनकर, घोसी के प्रभारी सीओ नरेश कुमार, मधुबन के सीओ राजकुमार सिंह मय फोर्स पहुंचे। ग्रामीणों ने पांच लाख रुपये की क्षतिपूर्ति व मृतका के स्वजन को पांच बिस्वा जमीन देने की मांग कर रहे थे। एसडीएम डा. सोनकर ने पंद्रह दिन में कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को हटा-बढ़ा दिया। ग्रामीणों ने 15 दिनों में मांग पूरी न होने पर तहसील कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी और चक्काजाम समाप्त किया।

chat bot
आपका साथी