नेशनल हाइवे पर लगे जाम में घंटों जूझे स्कूली बच्चे व यात्री

बसपा की जनसभा के चलते शहर के भुजौटी में नेशनल हाइवे पर घंटों जाम लगा रहा। गुरुवार की दोपहर लगे जाम में फंसे सैकड़ों वाहन में उमस व गर्मी के बीच जहां स्कूली बच्चे परेशान रहे वहीं आम राहगीर भी गर्मी से बेहाल रहे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Apr 2019 07:57 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 06:28 AM (IST)
नेशनल हाइवे पर लगे जाम में घंटों जूझे स्कूली बच्चे व यात्री
नेशनल हाइवे पर लगे जाम में घंटों जूझे स्कूली बच्चे व यात्री

जागरण संवाददाता, मऊ : बसपा की जनसभा के चलते शहर के भुजौटी में नेशनल हाइवे पर घंटों जाम लगा रहा। गुरुवार की दोपहर लगे जाम में फंसे सैकड़ों वाहन में उमस व गर्मी के बीच जहां स्कूली बच्चे परेशान रहे, वहीं आम राहगीर भी गर्मी से बेहाल रहे। एक तो पुलिस अधीक्षक आवास के सामने गठबंधन की रैली रैली चल रही थी, वहीं हाइवे किनारे पर पटरी के न होने से सड़क पर वाहनों की कतार खड़ी रही। प्रशासनिक अव्यवस्था का आलम यह कि यहां ट्रैफिक बहाल करने के लिए पुलिस का कोई इंतजाम नहीं था। लोग घंटों जाम का झाम झेलने को मजबूर थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे पहुंचे थानाध्यक्ष हलधरपुर रामसज्जन नागर अपने हमराहियों के साथ पहुंचे और बलिया तिराहे से पहले तो ट्रैफिक डाइवर्ट कर दिया, कोपागंज के तरफ जाने वाले वाहनों को पूरी तरह रोक दिया और फिर आगे बढ़कर जाम खत्म कराने की मशक्कत करने लगे पर गाड़ियां इतनी आड़ा-तिरछा खड़ी हो गई थीं कि उन्हें तुरंत खत्म करना संभव नहीं था। लगभग आधे घंटे से ज्यादा समय तक मशक्कत करने के बाद आवागमन सुलभ हो सका।

chat bot
आपका साथी