सुभासपा की रैली में पूर्वाचल के गुंडा-माफियाओं का रहा सहयोग

जागरण संवाददाता मऊ सुभासपा के स्थापना दिवस के मंच से राजभर समाज को दारुबाज कहकर सुहेल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 04:53 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 04:53 PM (IST)
सुभासपा की रैली में पूर्वाचल के गुंडा-माफियाओं का रहा सहयोग
सुभासपा की रैली में पूर्वाचल के गुंडा-माफियाओं का रहा सहयोग

जागरण संवाददाता, मऊ : सुभासपा के स्थापना दिवस के मंच से राजभर समाज को दारुबाज कहकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने देश भर के राजभर समाज को अपमानित किया है। इसकी जितनी निदा की जाए कम है। पूर्वांचल के माफियाओं, गुंडों और सपाइयों की ताकत और धन से प्रायोजित रैली बुलाकर ओमप्रकाश राजभर ने राजभर समाज को गुमराह करने का कुत्सित प्रयास किया है। सपा व सुभासपा के नापाक गठजोड़ को पूरे देश के राजभर समाज के लोगों के बीच नवंबर के आखिरी सप्ताह में मऊ की धरती पर मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

उक्त बातें जिला पंचायत सभागार में गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मंत्री अनिल राजभर ने कहीं। उन्होंने कहा कि सपा माफियाओं की पाट्री है। माफियाओं के नाश के लिए ही योगीजी को लाया गया है। दूसरी ओर ओमप्रकाश राजभर सिद्धांतविहीन हैं। इन लोगों का अपने-अपने समाज के लोगों को लूटना और अपना-अपना घर भरना ही मकसद है। इस बात को राजभर समाज के लोग अब भलीभांति समझ चुके हैं। राजभर समाज एवं महाराजा सुहेलदेव का अपमान करने वालों को मिट्टी में मिलाने का काम भी राजभर समाज ही करेगा। क ओमप्रकाश ने कई लोगों से हाथ मिलाया, लेकिन उन्हें विधायक बनाने, मंत्री बनाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी के ही शीर्ष नेताओं ने आशीर्वाद देकर किया। सपा मुखिया अखिलेश यादव बसपा के साथ किए गए महागठबंधन का हश्र देख चुके हैं और इस गठबंधन का भी हश्र देख लेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा 2017 के चुनाव से अधिक सीटें जीतकर प्रदेश में सरकार बनाएगी। इस दौरान घोसी विधायक विजय राजभर, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी