सरयू का जलस्तर अब स्थिर, कटान की आशंका

नेपाल से लगातार बारिश का पानी छोड़े जाने के बाद सरयू।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:15 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:15 PM (IST)
सरयू का जलस्तर अब स्थिर, कटान की आशंका
सरयू का जलस्तर अब स्थिर, कटान की आशंका

जागरण संवाददाता, दोहरीघाट (मऊ) : नेपाल से लगातार बारिश का पानी छोड़े जाने के बाद सरयू में आई उफान अब स्थिर है। बुधवार को गौरीशंकर घाट पर नदी का जलस्तर खतरा बिदु 69.90 मीटर के सापेक्ष 15 सेटींमीटर नीचे है। बीते 24 घंटे से जलस्तर स्थिर होने के चलते घटाव की संभावना जताई जा रही है। यदि जलस्तर में घटाव हुआ तो लोगों को बाढ़ से राहत तो मिलेगी परंतु कटान तेज होगी। नदी के बदले रूप से तटवर्ती नवली, सरहरा व सूरजपुर को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। यदि कटान शुरू होती है तो ये तीनों गांव जद में आएंगे।

सरयू नदी के जलस्तर स्थिर रहने से तटवर्ती इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है। नगर की ऐतिहासिक धरोहरों पर एक बार फिर खतरा मंडराने लगा है। दोहरीघाट में गौरीशंकर घाट पर मंगलवार को जलस्तर 69.90 के सापेक्ष 15 मीटर नीचे है। बीते 24 घंटे में नदी के जलस्तर में कोई वृद्धि दर्ज नहीं की गई है। जलस्तर थमने के बाद नदी की तेज धारा के चलते खाकी बाबा को कुटी, दुर्गा मंदिर, राम-जानकी मंदिर, लोक निर्माण विभाग का डाक बंगला, हनुमान मंदिर, शाही मस्जिद आदि ऐतिहासिक धरोहरों पर खतरा बढ़ गया है। तटवर्ती इलाकों के नई बाजार, सरहरा, नवली, पतनई, कीर्तिपुर, बीबीपुर, गौरीडीह, रसूलपुर, बेलौली और सूरजपुर आदि गावों पर भी खतरा मंडराने लगा है। नदी की लहरें जानकी घाट के समीप बैक रोलिग कर रही है। इससे नदी किनारे लगे पत्थरों के खिसकने की आशंका भी बढ़ गई है। उधर भारत माता मंदिर के उत्तरी छोर पर श्मसान घाट के पास बालू व मिट्टी से भरी बोरियों को डालकर कटान से बचाव की कवायद की जा रही है।

chat bot
आपका साथी