सर्वोदय के युवाओं ने लिया मतदान का संकल्प

आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में वृद्धि को लेकर हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। इस प्रयास में शासन एवं प्रशासन ही नहीं वरन प्रबुद्ध वर्ग भी शामिल है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 06:14 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 06:14 PM (IST)
सर्वोदय के युवाओं ने लिया मतदान का संकल्प
सर्वोदय के युवाओं ने लिया मतदान का संकल्प

जासं, घोसी (मऊ) : आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में वृद्धि को लेकर हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। इस प्रयास में शासन एवं प्रशासन ही नहीं वरन प्रबुद्ध वर्ग भी शामिल है। सर्वोदय पीजी कालेज के प्राचार्य डा. केएन उपाध्याय के नेतृत्व में बुधवार को यहां के युवाओं ने 19 मई को हर काम छोड़ पहले मतदान करने का संकल्प लिया। प्रवक्ता अमरजीत ने छात्र संघ के महामंत्री अतुल शर्मा, सूरज राज, अजीत गुप्ता, विजय लक्ष्मी, अनीश राजभर, सलोनी शर्मा, नैना शर्मा, सृष्टि गुप्ता, प्रतिमा प्रजापति, दानिश अंसारी एवं ज्योति मिश्रा सहित अन्य युवाओं को निर्भक होकर बिना किसी प्रलोभन के अपनी पसंद के उम्मीदवार को मत देने की शपथ दिलाया। प्रवक्ता डा. संजय कुमार राय , कर्मचारी महेश एवं राहुल आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी