पहसा में हुआ सैनिटाइजेशन, लोगों में खुशी

फोटो 05-- पैकेज कोरोना-- जागरण संवाददाता थलईपुर (मऊ) कोरोना संक्रमण की रफ्तार को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 05:23 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 05:23 PM (IST)
पहसा में हुआ सैनिटाइजेशन, लोगों में खुशी
पहसा में हुआ सैनिटाइजेशन, लोगों में खुशी

फोटो 05-- पैकेज कोरोना--

जागरण संवाददाता, थलईपुर (मऊ) : कोरोना संक्रमण की रफ्तार को नियंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा गांवों को सैनिटाइज कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में हाइड्रोक्लोराइड घोल विकास खंडों को भेजे गए हैं। जनपद के रतनपुरा विकासखंड को 38 गैलन( 2736 लीटर हाइड्रोक्लोराइड) प्राप्त हुआ। इससे विकास खंड के सभी सतहत्तर ग्राम पंचायतों में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाना है।

ब्लाक मुख्यालय से ग्राम पंचायतों को हाइड्रोक्लोराइड का घोल वितरित होते ही सैनिटाइजेशन का कार्य जोर पकड़ने लगा है। इसी क्रम में मंगलवार को पहसा ग्राम पंचायत में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अवधेश हलचल ने सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कराया। इसमें पश्चिम राजभर बस्ती,चौहान बस्ती तथा पूरी पहसा बाजार में दवा का छिड़काव कराया गया। प्रधान द्वारा बताया कि अभी पांच लीटर हाइड्रोक्लोराइड स्वीकृत हुआ है, जरूरत पड़ने पर और मिलेगा। गांव में पिछले दिनों कोरोना के कई केस मिल थे, जबकि दो लोगों की संक्रमण से मौत भी हुई थी। नगर पालिका और नगर पंचायत में व्यापक स्तर पर सप्ताह में दो दिन सैनिटाइजेशन किया जा रहा है, लेकिन गांव में सैनिटाइजेशन नहीं होने से लोग परेशान थे। मंगलवार को गांव में सैनिटाइजेशन होने से लोगों ने राहत की सांस ली।

chat bot
आपका साथी