संघ ने ली झोपड़ीवासियों की सुधि

जागरण संवाददाता घोसी (मऊ) सामाजिक सरोकारों एवं हरेक को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 05:05 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 05:05 PM (IST)
संघ ने ली झोपड़ीवासियों की सुधि
संघ ने ली झोपड़ीवासियों की सुधि

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : सामाजिक सरोकारों एवं हरेक को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने में सतत प्रयासरत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अब झुग्गी एवं झोपड़ियों के वासियों को कोविड महामारी से बचाने को आगे आया है। संघ ने महज जुबानी सुझाव नहीं दिया वरन प्रत्येक परिवार को एक-एक सैनिटाइजर की बोतल एवं प्रत्येक नागरिक को मास्क वितरित किया।

जिला स्वयंसेवक संघ के निर्देशानुसार स्थानीय खंड के सह कार्यवाह सर्वेश्वर सिंह, संपर्क प्रमुख अजीत मौर्य, सुमित सिंह, प्रद्युम्मन एवं वकील यादव ने स्थानीय नगर के मझवारा मोड़, बस स्टेशन क्षेत्र एवं पिढवल मोड़ क्षेत्र में सड़क के किनारे झोपड़ी में रहने वालों को उक्त सामग्री का वितरण किया। स्वयंसेवकों ने इनको प्राणवायु उत्सर्जित करने वाले पीपल, नीम एवं तुलसी आदि पौधों का रोपण करने को प्रेरित किया। इनको कोरोना के संक्रमण से बचाव के उपाय भी बताए।

chat bot
आपका साथी