जांच के लिए अब बीएचयू भेजा जाएगा नमूना

कोरोना की जांच के लिए गोरखपुर मेडिकल कालेज के बजाय अब फिर से बीएचयू भी नमूने भेजे जाएगें। बीएचयू टेस्टिग लैब में एक महिला कोरोना पाजिटिव पाई गई थी। जिस कारण लैब को ही सील कर दिया गया था। बीएचयू लैब से जनपद सहित करीब 13 जिलों को कोरोना की जांच के लिए अटैच किया गया था। लैब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 05:09 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 05:09 PM (IST)
जांच के लिए अब बीएचयू भेजा जाएगा नमूना
जांच के लिए अब बीएचयू भेजा जाएगा नमूना

जासं, मऊ : कोरोना की जांच के लिए गोरखपुर मेडिकल कालेज के बजाय अब फिर से बीएचयू भी नमूने भेजे जाएंगे। बीएचयू टेस्टिग लैब में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। जिस कारण लैब को ही सील कर दिया गया था। बीएचयू लैब से जनपद सहित करीब 13 जिलों को कोरोना की जांच के लिए अटैच किया गया था। लैब सील होने से इन सभी जिलों को कई अन्य जगहों से अटैच कर दिया था तथा जनपद को गोरखपुर मेडिकल कालेज से संबद्ध कर दिया गया था। करीब एक माह से जनपद से कोरोना की जांच के लिए सभी सैंपल गोरखपुर भेजे जा रहे थे। बीएचयू टेस्टिग लैब में जांच का कार्य शुरू होने से अब वही पर ही सैंपल भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी