सेवा के बल पर रोटरी क्लब ने बनाई पहचान

रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वरिष्ठ रोटेरियन केके श्रीवास्तव ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:02 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 05:02 PM (IST)
सेवा के बल पर रोटरी क्लब ने बनाई पहचान
सेवा के बल पर रोटरी क्लब ने बनाई पहचान

जागरण संवाददाता, मऊ : रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वरिष्ठ रोटेरियन केके श्रीवास्तव ने कहा कि रोटरी क्लब को उनकी मेहनत की बदौलत पाल हैरिस प्लेटिनम अवार्ड मिला है। कोरोना महामारी में भी सेवा ही नहीं बल्कि समर्पण के मामले में रोटरी क्लब ने मिसाल कायम की है।

यह बातें श्री श्रीवास्तव ने गुरुवार को शारदा नारायण हास्पिटल के सभागार में देर शाम आयोजित विशिष्ट व्यक्तित्व सम्मान एवं नव रोटेरियन स्वागत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि वर्चुअल बोल रहे थे। एडीजी संजीव कुमार सिंह ने कहा कि मानवता की सेवा परम धर्म है। संयोजक डा. संजय सिंह ने भी विशिष्ट व्यक्तियों के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला और उनके कृत्यों को समाज के सामने प्रदर्शित किया। सचिव प्रदीप सिंह और रोटेरियन सचिन सिंह ने नए 10 सदस्यों के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष डा. एचएन सिंह, संस्थापक डा. एसएन खत्री, डा. एसी तिवारी, शमीम अहमद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

chat bot
आपका साथी