इंदारा बाजार में सड़क किनारे 14 लाख से बनेगा नाला

जागरण संवाददाता अदरी (मऊ) कोपागंज विकास खंड के इंदारा बाजार समेत आसपास के लोगों को ज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 06:03 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 06:03 PM (IST)
इंदारा बाजार में सड़क किनारे 14 लाख से बनेगा नाला
इंदारा बाजार में सड़क किनारे 14 लाख से बनेगा नाला

जागरण संवाददाता, अदरी (मऊ) : कोपागंज विकास खंड के इंदारा बाजार समेत आसपास के लोगों को जल निकासी की समस्या से निकट भविष्य में निजात मिलेगी। बारिश के बाद होने वाली जल निकासी की समस्या को दूर करने के लिए जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र कुमार गोयल की ओर से भेजे गए नाला निर्माण के प्रस्ताव पर 14.848 लाख रुपये की मंजूर जिला पंचायत ने दी है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद नाले का निर्माण शुरू हो जाएगा।

जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से बारिश का पानी नही निकल पाने से इंदारा बाजार अदरी देहात ग्राम सभा में जलभराव हो गया है। इसके चलते बारिश व घरों से नाबदान के पानी निकलने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार जिला प्रशासन से शिकायत भी किया गया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया। जल निकासी का इंतजाम नहीं होने से नाली में जलभराव से लोगों को बीमारियों का डर बना हुआ है। अदरी देहात हनुमान मंदिर शहीद रोड करिमाबाद छोटी नहर तक 350 मीटर नाला निर्माण के लिए फंड से 14.848 लाख रुपये की मंजूरी मिली है। जल्द ही टेंडर के बाद नाले का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इस नाले का निर्माण होने से हजारों घरों के नाली के पानी आसानी से निकल जाएगा।

chat bot
आपका साथी