गोद लिए अस्पताल का भाजपा नेता ने देखा हाल

ब्लाक के भदीड़ गांव में बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह से दु‌र्व्यवस्था का शिकार है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 05:32 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 05:32 PM (IST)
गोद लिए अस्पताल का भाजपा नेता ने देखा हाल
गोद लिए अस्पताल का भाजपा नेता ने देखा हाल

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : ब्लाक के भदीड़ गांव में बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह से दु‌र्व्यवस्था का शिकार है। यहां के सभी भवन जर्जर हालत में पड़े हुए हैं। इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की दु‌र्व्यवस्था को देखते हुए भाजपा ने प्रांतीय परिषद सदस्य भाजपा उत्तर प्रदेश छोटू प्रसाद को इस अस्पताल को गोद लेने का निर्देश दिया है। इसको लेकर छोटू प्रसाद ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर वहां की स्थिति का जायजा लिए।

उन्होंने घूम-घूम कर जर्जर भवन चिकित्सालय में डाक्टरों के रहने की स्थितियों को देखा। यहां डाक्टरों को रहने के लिए कोई भवन नहीं है एवं परिसर में लगी पानी की टंकी क्षतिग्रस्त है। अस्पताल में बनाई गई बिल्डिग, अस्पताल के सभी स्टाफ को रखने की व्यवस्था थी। वह आवास पूरी तरह से जर्जर हालत में पड़ा हुआ है। उन्होंने इस अस्पताल की दु‌र्व्यवस्था का पूरा विवरण, बाउंड्री बनवाना, बिजली नहीं है, बिजली लगवाना, दोनों तरफ गेट लगाना, डाक्टरों एवं कर्मचारियों को रहने के लिए आवास की व्यवस्था करवाना आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिलाध्यक्ष को पत्रक दिया। यह पत्रक लखनऊ मुख्यमंत्री के लिए भेजा गया। इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डा. नदीम अहमद, डा. अशोक कुमार पांडेय, फार्मासिस्ट जयप्रकाश मौर्या, सरवन दास, सूबेदार कुल पांच कर्मचारी तैनात हैं। इनके रहने के लिए कोई उचित व्यवस्था अस्पताल पर नहीं है।

chat bot
आपका साथी