डेढ़ वर्ष में ही बिखरने लगी लगीं सड़क की गिट्टियां

जागरण संवाददाता घोसी (मऊ) जिले की ओडीआर (अदर डिस्ट्रिक रोड) में गिनी जाने वाली घोस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 07:30 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 07:30 PM (IST)
डेढ़ वर्ष में ही बिखरने लगी लगीं सड़क की गिट्टियां
डेढ़ वर्ष में ही बिखरने लगी लगीं सड़क की गिट्टियां

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : जिले की ओडीआर (अदर डिस्ट्रिक रोड) में गिनी जाने वाली घोसी-मझवारा सड़क जनप्रतिनिधियों ही नहीं वरन लोक निर्माण विभाग की उदासीनता का दंश भुगतने को विवश है। महज डेढ़ वर्ष पूर्व चौड़ीकरण एवं सु²ढ़ीकरण के दौरान गुणवत्ता ऐसी कि अब सिकरौर से लुदुहीं के बीच कई स्थानों पर सड़क के गड्ढे खतरा का सबब बन गए हैं।

वर्ष 2010 में इस सड़क की आंशिक मरम्मत की गई थी। माउरबोझ से मझवारा के बीच सड़क ऐसी हो गई थी कि पिच गयाब और गड्ढों के बीच से ईंट एवं बड़ी गिट्टी झांकने लगी थीं। तत्कालीन सपा सरकार ने इस मार्ग के चौड़ीकरण एवं सु²ढ़ीकरण हेतु प्रस्ताव स्वीकृत किया पर कार्य पूर्ण न हो सका। भाजपा के शासनकाल में सड़क का निर्माण बलिया जिले की सीमा तक किया गया। नवंबर 2018 में सड़क का जीर्णोद्धार कार्य पूरा हुआ। सड़क बेहद चिकनी और सपाट बनने से लोगों ने राहत की सांस लिया। यह खुशी महज चंद माह की ही रही। हाल यह कि सिकरौर पुल से लुदुहीं के बीच सड़क की गुणवत्ता की पोल खुलने लगी है। सिकरौर में नहर पुल के आगे से डा. आंबेडकर की प्रतिमा से आगे तक पूरी सड़क उखड़ गई है। सड़क में बने गड्ढे दुपहिया वाहनों के लिए खतरा साबित हो रहे हैं। बरसात होने के बाद गड्ढों में पानी भरने के बाद इस क्षेत्र में दुपहिया वाहनों का दुर्घटनाग्रस्त होना निश्चित है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मुकेश ठाकुर ने उक्त स्थल पर सड़क का निरीक्षण कर आवश्यक मरम्मत कार्य कराए जाने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी