33 ग्राम पंचायतों की रिपोर्ट तैयार, कई पर गिरेगी गाज

जागरण संवाददाता मऊ जनपद में केंद्रीय वित्त व राज्यवित्त की धनराशि ग्राम पंचायतों की ओर से ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 05:46 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 05:46 PM (IST)
33 ग्राम पंचायतों की रिपोर्ट तैयार, कई पर गिरेगी गाज
33 ग्राम पंचायतों की रिपोर्ट तैयार, कई पर गिरेगी गाज

जागरण संवाददाता, मऊ : जनपद में केंद्रीय वित्त व राज्यवित्त की धनराशि ग्राम पंचायतों की ओर से निकाल लिए जाने के बाद 27 दिसंबर की शाम पहुंचे नोडल अधिकारी मुकेश कुमार मेश्राम ने ग्राम पंचायतों की जांच के आदेश दिए थे। 33 ग्राम पंचायतों की जांच रिपोर्ट तलब की गई थी। जांच टीम ने रिपोर्ट पेश की कितु नोडल अधिकारी ने देखते ही खारिज कर दिया। इसके बाद दोबारा पूरे आय-व्यय के विवरण के साथ कार्यों के स्थलीय जांच की रिपोर्ट तैयार की गई है। जिला स्तरीय अधिकारियों व अभियंताओं की रिपोर्ट जिला पंचायत राज कार्यालय में जमा है। वहां रिपोर्ट का सत्यापन कराकर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि रिपोर्ट कई ग्राम पंचायतों के विरुद्ध है। इसके सामने आने पर कई अधिकारियों व कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है।

कलेक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा बैठक में ग्राम विकास की खराब प्रगति पर नोडल अधिकारी बेहद नाराज हुए थे। उनके आदेश के क्रम में जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने प्रति ब्लाक दो-तीन ग्राम पंचायतों व गो आश्रय स्थलों की जांच के आदेश देते हुए दूसरे दिन जांच रिपोर्ट तलब की थी। जांच के लिए एक जिला स्तरीय अधिकारी व अभियंताओं की संयुक्त जांच टीम गठित की गई है। वर्जन--

संबंधित ग्राम पंचायतों व गोशालाओं की रिपोर्ट आ गई है। सबका मिलान किया जा रहा है। जल्द ही जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

- घनश्याम सागर, डीपीआरओ। प्वाइंटर--

यहां की हो चुकी है जांच

ब्लाक - ग्राम पंचायत व गोशाला का नाम

परदहा : डुमरांव, परदहा, रणवीरपुर गौशाला, अहिलाद गोशाला।

रतनपुरा : विलौवा, मखना, कुडवा गौशाला, अइलख गोशाला।

घोसी : सेमरी जमालपुर, बीबीपुर, मझवारा गोशाला।

फतहपुर मंडाव : नसीरपुर, केशवपुर सुल्तानीपुर, कंधरापुर, कुतुबपुर धनेवा।

रानीपुर : अमारी, हाजीपुर, मिर्जापुर गोशाला, धर्मसीपुर गोशाला।

बड़रांव : मिश्रौली, बसारतपुर चंद्रापार गोशाला।

कोपागंज : इंदारा, कुतुबपुर, लैरो बेरुवार गौशाला, रइसा गोशाला।

मुहम्मदाबाद गोहना : खैराबाद, बिजौली, सरया गोशाला।

दोहरीघाट : भैरोपुर, नत्थूपुर, दरगाह गोशाला, पाउस गोशाला।

chat bot
आपका साथी