प्रधान एवं शिक्षक के संयुक्त प्रयास से ही Þकायाकल्पÞ

खंड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने परिषदीय विद्यालयों के Þकायाकल्पÞ हेतु ग्राम प्रधानों एवं शिक्षकों के बीच आपसी समन्वय एवं आवश्यकतानुसार परस्पर योगदान अनिवार्य बताया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 06:12 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:12 PM (IST)
प्रधान एवं शिक्षक के संयुक्त प्रयास से ही Þकायाकल्पÞ
प्रधान एवं शिक्षक के संयुक्त प्रयास से ही Þकायाकल्पÞ

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : खंड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प के लिए ग्राम प्रधानों एवं शिक्षकों के बीच आपसी समन्वय एवं आवश्यकतानुसार परस्पर योगदान अनिवार्य बताया। ब्लाक सभागार में बुधवार की दोपहर आयोजित ग्राम प्रधानों एवं शिक्षकों की संयुक्त बैठक में खंड विकास अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि शासन ने हरेक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के कायाकल्प हेतु विस्तृत शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार विद्यालय के रखरखाव एवं सुंदरीकरण के साथ ही बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने में ग्राम प्रधान आवश्यक सहयोग करें। विद्यालय के सुंदरीकरण सहित अन्य समस्याओं के लिए दोनों ही मिल बैठकर रणनीति तय करें।

खंड शिक्षा अधिकारी श्री सिंह ने शिक्षकों से शैक्षिक गुणवत्ता को सर्वोच्चता देने को कहा। उन्होंने हरेक विद्यालय को कान्वेंट विद्यालय से प्रतिस्पर्धा में आगे निकलने को कहा। उन्होंने इच्छाशक्ति उत्पन्न करने को कहा। जिला समन्वयक (निर्माण) अजीत तिवारी ने विद्यालयों के भौतिक परिवेश को बेहतर बनाने पर बल दिया। डीपीएम सतीश चंद्र गुप्ता ने हरेक विद्यालय में स्वच्छ शौचालय अनिवार्य बताया। डीसी अनामिका त्रिपाठी ने बच्चों को शौचालय के प्रयोग हेतु जागरूक किए जाने को कहा। बैठक को एसबीएम प्रेरक विवेक सिंह, एडीओ पंचायत हृदयेश पांडेय, शिक्षक डा.रामविलास भारती, रेनू मिश्रा, भूपेंद्र दीक्षित, डा.रमेश सिंह, प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष हरिकेश यादव, रामभवन प्रसाद एवं रामविलास चौहान ने भी संबोधित किया। बैठक में दयाशंकर यादव, रविशंकर राय, रूपेश पांडेय, आलोक पांडेय, संजय जायसवाल, रागिनी, अमीरुद्दीन अंसारी एवं प्रधान कन्हैया चौहान आदि तमाम शिक्षक एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी