405 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन, शादी की तैयारियां पूरी

जागरण संवाददाता मऊ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में गरीबों के बेटियों की शादी की सा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:02 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 09:13 PM (IST)
405 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन, शादी की तैयारियां पूरी
405 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन, शादी की तैयारियां पूरी

जागरण संवाददाता, मऊ : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में गरीबों के बेटियों की शादी की सारी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं। अब तक कुल 405 जोड़ों के शादी का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। अभी और जोड़ों के बढ़ने की संभावना है। जनपद में कलेक्ट्रेट सहित तीन तहसीलों में एक ही दिन 11 नवंबर को शादी होगी। कलेक्ट्रेट में गुरुवार से ही टेंड लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया। पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है।

गरीब बेटियों की शादी के लिए शासन की तरफ से 700 जोड़ों की शादी का लक्ष्य दिसंबर से पहले निर्धारित किया गया है। इसके लिए नवंबर माह से ही विभाग युद्धस्तर पर जोड़ों को ढूंढ़ने में जुटा हुआ है। सभी ब्लाकों को आवेदन करने व रजिस्ट्रेशन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा कलेक्ट्रेट स्थित समाज कल्याण विभाग के कार्यालय पर भी आवेदन लिए जा रहे हैं। अब तक करीब 405 जोड़ों से अधिक का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। जिला मुख्यालय पर शादी समारोह परदहां व रतनपुरा ब्लाक के जोड़ों की शादी होगी। घोसी, बड़रांव एवं कोपागंज विकास खंड क्षेत्र के जोड़ों की शादी घोसी ब्लाक क्षेत्र में, मुहम्मदाबाद गोहना व रानीपुर विकास खंड के जोड़ों की शादी मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र में होगी जबकि दोहरीघाट एवं फतहपुर मंडाव विकास खंड की शादी दोहरीघाट क्षेत्र में होगी। विवाह की सारी सामग्री खरीद ली गई हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी उमाशंकर वर्मा ने बताया कि अभी और जोड़े बढ़ सकते हैं। सामूहिक विवाह योजना में सरकार 51,000 रुपये दे रही है। इसमें 35,000 रुपये वधू के बैंक खाते में, 10,000 रुपये के शादी के सामान, 6,000 शादी में भोजन आदि में खर्च किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी