कुष्ठ रोग से बचाव के लिए निकाली रैली

जागरण संवाददाता पुराघाट (मऊ) स्वास्थ्य केंद्र कोपागंज पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने कुष्ठ अि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 05:24 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 05:24 PM (IST)
कुष्ठ रोग से बचाव के लिए निकाली रैली
कुष्ठ रोग से बचाव के लिए निकाली रैली

जागरण संवाददाता, पुराघाट (मऊ) : स्वास्थ्य केंद्र कोपागंज पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने कुष्ठ अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बाजार सहित गांवों में चली। इसमें आशा कार्यकर्ताओं ने हमने ठाना है कुष्ठ रोग भगाना है, जन-जन तक दे दो संदेश, कुष्ठ मुक्त हो देश प्रदेश जैसे नारों को लगाते हुए भ्रमण किया।

कुष्ठ रोग से बचाव के लिए नगर सहित सीएचसी और पीएचसी पर जन जागरूकता रैली निकाली जा रही है। इसमें लोगों को इससे बचाव, रोकथाम व सरकार से मिल रही सुविधाओं से अवगत कराया जा रहा है। गुरुवार को जन समूह में स्वास्थ्य कर्मी व आशा बहुओं ने अपने अपने हाथों में तख्तियों पर लिखें स्लोगन को लेकर लोगों को जन जागरूक करने का प्रयास किया। रैली कस्बा सहित कोपाकोहना, लाड़नपुर, चेराराम का पूरा सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में निकाली गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने कहा कि कुष्ठ रोग का इलाज मुफ्त में हो रहा है, रैली लोगों में जन जागरूकता लाने का एक प्रयास है। लोग चर्म रोगों के बारे में जाने व समझे, बस इसका नियमित खुराक लिया जाए तो इसे जड़ से मिटाया जा सकता है। इस अवसर पर एसएमओ पदम जैन, जिला कुष्ठ परामर्शदाता डा. कृष्णा, एचईओ यूसुफ सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी