विवेचना दूसरे थाने से कराने का उठाया मुद्दा

मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के मड़हा गांव निवासी ग्राम प्रधान पर गोली म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Nov 2021 05:25 PM (IST) Updated:Sun, 14 Nov 2021 05:25 PM (IST)
विवेचना दूसरे थाने से कराने का उठाया मुद्दा
विवेचना दूसरे थाने से कराने का उठाया मुद्दा

जागरण संवाददाता, मऊ : मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के मड़हा गांव निवासी ग्राम प्रधान पर गोली मारने के मामले में प्रमुख अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित लोगों ने किसी दूसरे थाने से विवेचना कराने की मांग की है। इससे संबंधित प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक सुशील घुले को भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।

प्रधान बृजराज का आरोप है कि 30 जून को रात आठ बजे के करीब चुनावी रंजिश को लेकर उसके ऊपर जानलेवा हमला किया गया। किसी तरह उपचार के बाद उनकी जान बची। इस मामले में उनके भाई रामरतन निषाद ने मुहम्मदाबाद कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस आधार पर पुलिस ने गांव के दिनेश मौर्य, भतीजा चंदन मौर्या, प्रेमलाल, अंगद, सोनू, शिवबचन सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने मनगढंत कहानी बनाकर कुछ लोगों को पकड़कर घटना का पटाक्षेप करने की कोशिश की लेकिन वह मंसूबे में कामयाब नहीं हो सकी। आरोप है कि घटना के प्रमुख सूत्रधार दिनेश मौर्य, रमेश मौर्य, प्रेमलाल, दीनानाथ, शिवबचन आदि के खिलाफ शुरू से ही अंतिम रिपोर्ट लगाने की पुलिस धमकी दे रही हैं। प्रधान ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस आरोपितों का समर्थन देकर विवेचना को डिस्टर्ब करने की कोशिश कर रही है। ऐसे में स्थानीय विवेचना अधिकारी से न्याय की उम्मीद नहीं है। ऐसे में किसी दूसरे थाने से विवेचना कराई जाए। ताकि दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

chat bot
आपका साथी