4578 प्रधान व 4445 बीडीसी के लिए सजा चुनाव मैदान

जागरण संवाददाता मऊ जिला पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए होने वाल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:55 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:55 PM (IST)
4578 प्रधान व 4445 बीडीसी के लिए सजा चुनाव मैदान
4578 प्रधान व 4445 बीडीसी के लिए सजा चुनाव मैदान

जागरण संवाददाता, मऊ : जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए होने वाले चुनाव के मद्देनजर नामांकन प्रक्रिया, नामांकन वापसी व चुनाव चिह्न आवंटन के बाद से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का चुनावी समर तैयार हो चुका है। सारी प्रक्रियाओं को पूरी करने के बाद प्रधान पद के लिए 4578 व बीडीसी के लिए 4445 प्रत्याशी मैदान मारना शुरू कर दिए हैं। 671 प्रधान, 822 बीडीसी व 8409 ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 29 अप्रैल को मतदान निर्धारित हैं। इसके अलावा जिला पंचायत के 34 पदों पर 552 प्रत्याशी मैदान में हैं। 95 प्रत्याशी मैदान छोड़ चुके हैं।

पंचायत चुनाव को लेकर 21 अप्रैल को नामांकन वापसी व प्रतीक आवंटन का कार्य खत्म हो चुका है। चार पदों के लिए आगामी 29 अप्रैल को 2130 बूथों पर मतदान होगा। प्रधान पद के लिए घोसी विकास खंड से 489 व बीडीसी के लिए 440, रतनपुरा से प्रधान के लिए 553 व बीडीसी के लिए 480, फतेहपुर मंडाव से प्रधान के लिए 578 व बीडीसी के लिए 655, परदहां से प्रधान के लिए 375 व बीडीसी के लिए 353, रानीपुर से प्रधान के लिए 577 व बीडीसी के लिए 482, दोहरीघाट से प्रधान के लिए 553 व बीडीसी के लिए 605, मुहम्मदाबाद गोहना से प्रधान के लिए 583 व बीडीसी के लिए 437, बड़रांव से प्रधान के लिए 423 व बीडीसी के लिए 497 तथा कोपागंज ब्लाक से प्रधान के लिए 447 व बीडीसी के लिए 496 प्रत्याशी मैदान में है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत सदस्य के लिए घोसी से 686, रतनपुरा से 412, फतेहपुर मंडाव से 869, परदहां से 681, रानीपुर से 384, दोहरीघाट से 787, मुहम्मदाबाद गोहना से 270, बड़रांव से 880 व कोपागंज से 981 प्रत्याशी मैदान में है। इसी प्रकार जिला पंचायत सदस्य के लिए 34 वार्डों के लिए 552 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। इस पद के लिए कुल 647 प्रत्याशियों ने आवेदन किया था। 88 प्रत्याशी नाम वापसी ले चुके हैं तथा सात का पर्चा निरस्त हो चुका है।

---------------------

29 को मतपेटिका में बंद होगा 15525 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

सारी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों के भाग का फैसला 29 अप्रैल को मतपेटिकाओं में बंद हो जाएगा। यह सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हाथ-पांव मारना शुरू कर दिए हैं। इसमें से कुछ प्रत्याशी निर्विरोध भी चुन लिए गए हैं लेकिन तमाम प्रत्याशियों के बीच आमने-सामने लड़ाई है। इससे चुनावी समर पूरी तरह से तैयार हो चुका है।

chat bot
आपका साथी