पीड़ितों को न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता

जागरण संवाददाता वलीदपुर (मऊ) मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के नवागत उपजिलाधिकारी मनोज कुमार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 08:57 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 08:57 PM (IST)
पीड़ितों को न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता
पीड़ितों को न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता

जागरण संवाददाता, वलीदपुर (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के नवागत उपजिलाधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने कार्यालय पहुंच कर अपना पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। यहां पर तैनात रहे एसडीएम लालबाबू दुबे का तबादला गैर जनपद हो गया है।

जिलाधिकारी ने उनको रिलीव कर दिया। मंगलवार को तहसील पहुंचकर नवागत एसडीएम कार्यालय में कुछ क्षण बैठने के बाद तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक के साथ बैठक की। यहां पर शिकायती पत्रों के ऑनलाइन निस्तारण के बारे में जानकारी ली। इसके बाद अपने दफ्तर में बैठे अधिकारियों व कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया।

इस दौरान एसडीएम ने अभिलेखागार, संग्रह अमीन कार्यालय का गहनता से निरीक्षण भी किया। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। कहाकि पीड़ित जनता को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है। काम में लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एक सवाल के जबाब में बताया कि शासन की प्राथमिकताओं का शत प्रतिशत पालन कराना पहला कर्तव्य होगा। इसके पूर्व वे गोरखपुर जनपद में कार्यरत थे। दो दिन पूर्व ही जनपद में स्थानांतरण हो कर आए थे। इस अवसर पर तहसीलदार राहुल कुमार गुप्ता, राजस्व निरीक्षक विजय सिंह, अशोक लाल श्रीवास्तव, अनिल कुमार दुबे, वीरेंद्र कुमार पांडेय, अमित मौर्य, विजेंद्र सिंह सोनू, शिव शंकर यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी