जश्ने ईद-ए-मिलाद पर निकला जुलूस, हुआ जलसा

जश्ने ईद-ए-मिलाद पर मंगलवार को जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हुए। अल्पसंख्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:29 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:29 PM (IST)
जश्ने ईद-ए-मिलाद पर निकला जुलूस, हुआ जलसा
जश्ने ईद-ए-मिलाद पर निकला जुलूस, हुआ जलसा

जागरण संवाददाता, मऊ : जश्ने ईद-ए-मिलाद पर मंगलवार को जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हुए। अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों ने जुलूस निकालकर जलसा किया। नगर सहित घोसी, मुहम्मदाबाद गोहना, चिरैयाकोट, अदरी, पिपरीड़ीह, मधुबन, दोहरीघाट आदि क्षेत्रों में जुलूस निकला। इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे। जगह-जगह पुलिसबल तैनात रही। तो वहीं जुलूस के साथ ही पुलिस चलती रही।

चिरैयाकोट संवाददाता के अनुसार नगर के तकिया बाजार से जुलूस हर साल की तरह निकाला गया। जुलूस तकिया बाजार से चौक होते हुए गाजीपुर मार्ग से मानपुर तक पहुंचा। वहीं जुलूस नगर के मुहम्मदाबाद गोहना मार्ग होते हुए आजमगढ़ मार्ग के रास्ते खरिहानी मार्ग होते हुए बड़हल पुलिया होते हुए तकिया बाजार के रास्ते मदरसा कादरिया के मैदान में संपन्न हुआ। जुलूस में सैकड़ों की संख्या में शामिल लोग नारे लगा रहे थे। थानाध्यक्ष अमित मिश्रा सहित भारी फोर्स जुलूस के रास्तों पर तैनात थी। जुलूस में लोग या रसूल के नारे लगा रहे थे। रामपुर बेलौली के अनुसार ईद-ए-मिलाद पर मंगलवार को मदरसा जामिया अजीजिया तालिमुन कुरान रोपनपुर से अनवर अली, काजी अब्दुल मजीद व अब्दुल हमीद के नेतृत्व में निकाला गया। यह रोपनपुर से महमूद सराय, हसनपुर, चंदापार, मोहिउद्दीनपुर, फतहपुर होते हुए परहेजी बाबा के स्थान पर पहुंचा। यहां से ढिलई फिरोजपुर, मर्यादपुर, रामपुर बेलौली, काठतरां होते हुए नेमडांड़ पहुंचा। इसमें हाजी अतीक अहमद, अयूब खान, मेराज खान, मैनुद्दीन खान, मिस्टर, शाहिद खान, वकील भाई, नसरुद्दीन आदि शामिल थे।

जुलूस में गलत नारे लगाना व ताली बजाना नाजायज

चिरैयाकोट : नगर के कादरिया मैदान में आयोजित जलसे में अल्लामा अब्दुल मुबीन नोमानी कादरी ने कहा कि बारावफात का जुलूस आपसी सौहार्द और भाईचारा के साथ निकाला जाना चाहिए। इसमें गलत नारे व तालियां बजाना पूरी तरह नाजायज है। हम नबी के आमद का जश्न मना रहे हैं, उनकी सुन्नत पर अमल करना भी हमारी जिम्मेदारी है। आज हमारा समाज पिछड़ेपन का शिकार है। इसका मुख्य कारण शिक्षा है। शिक्षा चाहे दीनी हो या दुनियावी, हर मुसलमान पर फर्ज है। बिना शिक्षा के कोई भी सफलता हासिल नहीं कर सकता। इस अवसर पर मौलाना अख्तरूल इस्लाम, मौलाना फारूक, अलाउद्दीन खां, मास्टर इकबाल, मौलाना अजहरूल इसाम, मौलाना अहमद अली, मौलाना अब्दुल रब, परवेज अहमद खान, जुबैर खान आदि उपस्थित थे।

निकाला जुलूस, फहराया तिरंगा

दोहरीघाट : नगर क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकालकर तिरंगा फहराया। ब्लाक से चौक तक भ्रमण कर मुक्तिधाम रोड से जुलूस निकालकर मिल्लत का संदेश दिया। इसमें डा. समसुल जुहा, इश्तियाक अहमद, परवेज आदि ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शांतिपूर्वक जुलूस निकाल कर मिल्लत का संदेश दिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, एसआई अजीत दुबे आदि पुलिस के जवान तैनात थे।

chat bot
आपका साथी