कार्ययोजना तैयार करने में जुटे प्रधान

सदस्यों की दो तिहाई आवश्यक संख्या न होने के चलते पूर्व में शपथ ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 05:35 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 05:35 PM (IST)
कार्ययोजना तैयार करने में जुटे प्रधान
कार्ययोजना तैयार करने में जुटे प्रधान

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : सदस्यों की दो तिहाई आवश्यक संख्या न होने के चलते पूर्व में शपथ ग्रहण न कर सके प्रधान अब राज्यवित्त एवं मनरेगा से कराए जाने वाले कार्यों की सूची तैयार करने में जुटे हैं। प्रथम बार दायित्व संभाल रहे ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, रोजगार सहायक एवं तकनीकी सहायक से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। इस जानकारी के पश्चात समर्थकों संग कराए जाने वाले कार्यों को अंतिम रूप दे रहे हैं। एपीओ राहुल राय ने सभी ग्राम प्रधानों को अविलंब कार्य योजना हस्तगत कराए जाने को कहा है। एपीओ श्री राय ने मनरेगा के तहत कच्चे व पक्के कार्य के बीच 60:40 के अनुपात का अनुपालन अनिवार्य बताया है। उन्होंने मनरेगा के तहत मिट्टी कार्य, पोखरा खोदाई व समतलीकरण आदि कच्चे कार्य के बाद ही पक्का कार्य हाथ में लेने का सुझाव दिया है।

chat bot
आपका साथी