सीएचसी, पीएचसी व अस्पतालों में बेड व आक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी

कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए शासन के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:24 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 09:35 PM (IST)
सीएचसी, पीएचसी व अस्पतालों में बेड व आक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी
सीएचसी, पीएचसी व अस्पतालों में बेड व आक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी

जागरण संवाददाता, मऊ : कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए शासन के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारी में जुट गया है। इसके लिए दो प्रमुख अस्पताल, छह सीएचसी और पीएचसी को चिहित किया गया है। इन सभी केंद्रों पर प्रशिक्षित बाल रोग चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी। साथ ही इन अस्पतालों पर बेड व आक्सीजन के सप्लाई के लिए पाइप लगाए जा रहे हैं।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से सबक लते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग संभावित तीसरी लहर से बचाव की तैयारी में अभी से जुट गया है। इसके तहत नगर के दो प्रमुख अस्पताल जिला और महिला में पीकू वार्ड बनाने के साथ आक्सीजन प्लांट लगाने कर तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। वहीं शासन के आदेश पर तीसरी लहर से बचाव के लिए सीएचसी और पीएचसी को भी तैयार किया जा रहा है। इसके अंतर्गत परदहां, घोसी, रतनपुरा, दोहरीघाट, फतेहपुर मंडाव और मुहम्मदाबाद सीएचसी को भी तैयार किया जा रहा है। चिहित इन अस्पतालों में जिला अस्पताल में पीकू वार्ड बनाया जा चुका है, जबकि महिला अस्पताल में भी 100 बेड लगाने की तैयारी चल रही है। वहीं टडियाव में भी बेड लगाने से लेकर आक्सीजन की पाइप लाइन लगाने की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। साथ ही चिकित्सकों का एक दल कोरोना के इलाज से संबंधित प्रशिक्षण के लिए लखनऊ भी गया है। कुल मिलाकर विभाग संभावित तीसरी लहर से बचाव की तैयारी में अभी से जुट गया है। संभावित तीसरी लहर से बचाव, रोकथाम और इलाज के लिए विभाग सभी तैयारियों को पूरा करने में जुट गया है। चिह्नितकेंद्रों पर बेड लगाने से लेकर आक्सीजन की सप्लाई के कार्य अंतिम चरण में चल रहा है।

- डा. सतीशचंद्र सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी।

chat bot
आपका साथी