प्रधानों ने कोविड केयर फंड में दिए 25 लाख

मऊ) मऊ के 675 ग्राम प्रधानों ने उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड में 25 लाख की धनराशि जमा कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। हरेक प्रधान ने एक माह का मानदेय फंड में दिया है तो वहीं कुछ ने पूरे वर्ष का ही मानदेय कोष में स्थानांतरित कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Apr 2020 06:22 PM (IST) Updated:Sat, 18 Apr 2020 06:22 PM (IST)
प्रधानों ने कोविड केयर फंड में दिए 25 लाख
प्रधानों ने कोविड केयर फंड में दिए 25 लाख

जासं, घोसी (मऊ) : मऊ के 675 ग्राम प्रधानों ने उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड में 25 लाख की धनराशि जमा कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। हरेक प्रधान ने एक माह का मानदेय फंड में दिया है तो वहीं कुछ ने पूरे वर्ष का ही मानदेय कोष में स्थानांतरित कर दिया है। कोविड केयर फंड की स्थापना के साथ ही प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष विवेकानंद यादव एडवोकेट सहित महामंत्री रामभवन, जमानत अब्बास, श्रीधर राय, श्यामनारायण सिंह, संतोष यादव, मुन्ना सिंह, रमेश एवं अमीचंद यादव, घोसी के ब्लाक अध्यक्ष हरिकेश यादव बड़रांव के संतोष सिंह, दोहरीघाट के अरविद सिंह, रतनपुरा के नरसिंह सिंह, कोपागंज के राजेश यादव, परदहां के प्रद्युम्मन राय, मोहम्मदाबाद के चंद्रभूषण यादव, रानीपुर के मनीष सिंह एवं फतेहपुर मंडाव के ओमप्रकाश लीडर ने बैठक कर हरेक प्रधान को एक माह का मानदेय देने के लिए प्रेरित किए जाने का निर्णय लिया। परिणाम यह कि बड़रांव के कुछ प्रधानों ने 196500 रुपये का सहयोग किया तो अवशेष ने भी दूसरे दिन 56500 रुपये दिया। उधर एक तरफ 675 प्रधानों में से अमिला प्रधान सीताराम सिंह ने पूरे वर्ष का तो परदहां के विशाल सिंह ने छह माह का और रानीपुर एवं रतनपुरा के छह प्रधानों ने पांच-पांच माह का मानदेय दिया। ऐसे में जिले के प्रधानों ने 25 लाख का योगदान कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है।

chat bot
आपका साथी