पीपी शेल्टर टूटा, कई जगहों से टपक रहा पानी

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लगाया गया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 04:51 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 04:51 PM (IST)
पीपी शेल्टर टूटा, कई जगहों से टपक रहा पानी
पीपी शेल्टर टूटा, कई जगहों से टपक रहा पानी

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लगाया गया पीपी शेल्टर कई जगहों से टूट जाने की वजह से बारिश का पानी प्लेटफार्म संख्या पर एक पर टपक रहा है। इसकी वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं गाड़ियों में चढ़ते-उतरते समय वह पूरी तरह से भीग जा रहे हैं। इससे यात्रियों के सामान भी खराब हो रहे हैं।

इसे लेकर पूर्व में व्यापारियों द्वारा इसकी मरम्मत कराने की भी संबंधित विभाग को कहा था लेकिन इसकी मरम्मत अभी तक नहीं हो सकी है। बरसात में बारिश होते ही पानी टपकने लगता है। दूसरी तरफ वैश्विक महामारी को लेकर सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के क्रम में कोई भी यात्री प्लेटफार्म पर टिकट लेकर सामाजिक दूरी एवं मास्क के बिना प्लेटफार्म पर नहीं आ सकत। इसके बावजूद बुधवार को प्रात: रेलवे स्टेशन पर वैश्विक महामारी की धज्जियां उड़ रही है। यात्री खुलेआम बिना मास्क लगाए ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफार्म पर बैठे मिले। किसी भी यात्री की कोई भी थर्मल स्कैनिग नहीं की जा रही है और न ही मास्क भी नहीं लगाए जा रहे हैं। पूर्व में रेलवे के उच्च अधिकारियों द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए यह आदेश पारित हो चुका है। इसके बावजूद कहीं पालन नहीं हो रहा है।

chat bot
आपका साथी