बिजली आपूर्ति चरमराई किसान परेशान

क्षेत्र की बिजली सप्लाई व्यवस्था एकदम चरमरा सी गई है। दिन में बिजली कब आएगी और कब चली जाएगी इसका कुछ पता नहीं है। यही हाल रात में भी बिजली का है। इसके चलते किसान अपने धान की फसल को लेकर ¨चतित हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Oct 2018 05:28 PM (IST) Updated:Fri, 05 Oct 2018 05:28 PM (IST)
बिजली आपूर्ति चरमराई किसान परेशान
बिजली आपूर्ति चरमराई किसान परेशान

जासं, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : क्षेत्र की बिजली सप्लाई व्यवस्था एकदम चरमरा सी गई है। दिन में बिजली कब आएगी और कब चली जाएगी इसका कुछ पता नहीं है। यही हाल रात में भी बिजली का है। इसके चलते किसान अपने धान की फसल को लेकर ¨चतित हैं। वह दूसरे उपभोक्ता भी बिजली के अभाव में रात को सो नहीं पा रहे हैं। हालांकि बिजली शाम को सात बजे से प्रात: सात बजे तक रहने का शेड्यूल निर्धारित है परंतु यह बिजली रात्रि में 10 एवं 11 बजे के आसपास आती है और आने के थोड़े ही देर बाद गुल हो जाती है, जो पूरी रात गुल ही रहती है। इससे किसान अपने खेतों में पानी नहीं चला पा रहा है और खेत में बैठकर प्रशासनिक लोगों को कोस रहा है। एसडीओ बिजली एमके आर्या ने बताया कि मुहम्मदाबाद गोहना से बिजली की कोई कटौती नहीं हो रही है। जो भी बिजली उन्हें ऊपर से मिल रही है उसे उपभोक्ताओं को मुहैया कराई जा रही है। बिजली की कटौती मुहम्मदाबाद गोहना से नहीं बल्कि ऊपर से हो रही है।

chat bot
आपका साथी